कानपुर नगर निगम में पिटबुल और रॉटवीलर पालने पर लगी पाबंदी, पकड़े जाने पर देना होगा बड़ा जुर्माना

नगर निगम सदन में जब महापौर प्रमिला पाण्डेय ने इस फैसले को सुनाया तो इसके बाद से शहर के कई एनजीओ, पेट लवर्स, पिटबुल और रॉटवीलर नस्लों के कुत्तों मालिकों ने नगर निगम पहुंचकर इसका विरोध किया. मालिकों ने इस फैसले को गलत बताया और कहा कि यह कुत्ते उनकी जिंदगी का अहम हिस्सा हैं. वे उनको अलग नहीं कर सकते.

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2022 7:09 AM

Kanpur News: कानपुर में पिटबुल बौर रॉटवीलर नस्लों के कुत्ते पालने पर प्रतिंध लगा दिया गया है. इसके लिए कानपुर के नगर निगम में प्रस्ताव भी पारित कर दिया गया है. प्रस्ताव में कहा गया है कि दोनों नस्लों में से किसी को भी किसी व्यक्ति ने पाला तो उस पर 5,000 रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा और उनके पालतू डॉग को जब्त भी कर लिया जाएगा.

मेयर के फैसले से नाराज हुए एनजीओ और डॉग प्रेमी

नगर निगम सदन में जब महापौर प्रमिला पाण्डेय ने इस फैसले को सुनाया तो इसके बाद से शहर के कई एनजीओ, पेट लवर्स, पिटबुल और रॉटवीलर नस्लों के कुत्तों मालिकों ने नगर निगम पहुंचकर इसका विरोध किया. मालिकों ने इस फैसले को गलत बताया और कहा कि यह कुत्ते उनकी जिंदगी का अहम हिस्सा हैं और वह उनको अलग नहीं कर सकते हैं.

यूपी के कई जिलों में पिटबुल से हुई है घटना

दरअसल, पिछले दिनों उत्तर प्रदेश की राजधानी के लखनऊ एवं गाजियाबाद और मेरठ में पिटबुल कुत्ते के हमलों की घटनाएं सामने आई थीं. इसी महीने गाजियाबाद में एक रॉटवीलर कुत्ते ने एक युवक पर ऐसा हमला कर दिया था कि उसे सर्जरी करानी पड़ी थी. इसके अलावा 24 सितंबर को कानपुर के सरसैया घाट पर एक पिटबुल कुत्ते ने एक गाय पर बुरी तरह हमला कर दिया था.

Also Read: Yogi Cabinate Meeting: नीति आयोग की तर्ज पर यूपी राज्य नीति आयोग के पुनर्गठन का प्रस्ताव कैबिनेट में पास

Next Article

Exit mobile version