कानपुर में निकाय चुनाव पर बसपा ने कसी कमर, नवंबर के पहले सप्ताह तक तय होंगे वार्ड के आरक्षण

नगर निगमों और पंचायतों में पार्टी अपने सिंबल पर प्रत्याशियों को चुनाव लड़ाएगी. इस दौरान कानपुर मण्डल प्रभारी राजकुमार कप्तान एवं झांसी मंडल प्रभारी ने कार्यकर्ताओं से चुनाव को लेकर वार्ता की. इस दौरान बैठक में 6 जिलों के जिलाध्यक्ष मौजूद रहे.

By Prabhat Khabar News Desk | October 31, 2022 7:28 PM

Kanpur News: नगर निकाय चुनाव को लेकर बसपा ने अपनी कमर कस ली है. कानपुर प्रयागराज मंडल प्रभारी एवं पूर्व एमएलसी नौशाद अली ने कार्यकर्ताओं को निकाय चुनाव में पार्टी की जीत दिलाने का लिए कमर कसने को कहा है. साथ ही, पार्टी को जीत दिलाने का भरोसा जताया है. कानपुर के पार्टी कार्यालय में समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि इस बार निकाय चुनाव में पूरी मजबूती दिखानी होगी.

पूर्व विधायक को महापौर प्रत्याशी बना सकती सपा

नगर निगमों और पंचायतों में पार्टी अपने सिंबल पर प्रत्याशियों को चुनाव लड़ाएगी. इस दौरान कानपुर मण्डल प्रभारी राजकुमार कप्तान एवं झांसी मंडल प्रभारी ने कार्यकर्ताओं से चुनाव को लेकर वार्ता की. इस दौरान बैठक में 6 जिलों के जिलाध्यक्ष मौजूद रहे. निकाय चुनाव को लेकर भाजपा के बाद अब अन्य पार्टियों की तरफ से तैयारी शुरू कर दी गई है. समाजवादी पार्टी जो पिछले महीने तक महापौर पद पर अपना प्रत्याशी नही उतारने के मूड में थी.

अब चर्चा है कि वह पार्टी के एक पूर्व विधायक को प्रत्याशी बना सकती है.कानपुर में सपा के पूर्व विधायक को महापौर पद पर उतारने को लेकर वरिष्ठ नेताओं के साथ मे बैठक कर चुकी है. बैठक में कल्यानपुर विधानसभा के पूर्व विधायक सतीश निगम का नाम आगे हैं सतीश निगम अपने विधायिकी के कार्यकाल में जनता के चहेते बन गए थे.जनता के बीच मे लोकप्रियता होने के कारण सपा उनको महापौर का प्रत्याशी बना सकती है.

नवंबर के पहले सप्ताह में तय हो जाएंगे वार्ड के आरक्षण

नगर निकाय चुनाव को लेकर सीटों के आरक्षण की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जिला प्रशासन को चार नवंबर तक वार्डो की रिपोर्ट बनाकर शासन को भेजनी है. इससे तय हो जाएगा की 15 नवम्बर तक वार्डो केअलावा मेयर और नगर पालिका, चेयरमैन पदों के लिए भी आरक्षण तय हो जाएंगे महानगर में कुल 110 वार्ड गया जिन पर पार्षदों के चुनाव होना है. इसी तरह कानपुर में एक नगर निगम और दो नगर पालिका घाटमपुर-बिल्हौर है.

Also Read: कानपुर यूनिवर्सिटी के कुलपति समेत दो पर कमीशन वसूलने-धमकाने का आरोप, लखनऊ में FIR दर्ज, जांच में जुटी STF

र‍िपोर्ट : आयुष त‍िवारी

Next Article

Exit mobile version