Kanpur: न्यू बिजनेस सिटी का सपना होगा साकार, लॉजिस्टिक पार्क-इंडस्ट्रियल वेयरहाउस होंगे विकसित, ऐसा होगा नजारा
कानपुर इन्वेस्टर्स मीट 2023 के लिए 4000 करोड़ की योजनाओं में निवेश का ऑफर दिया गया है. कानपुर विकास प्राधिकरण इंडस्ट्री, इन्वेस्टर्स के साथ डायलॉग स्थापित करेगा, जिसमें कैसे कस्टमाइज तरीके से लेआउट तैयार हों, इसके लिए इन्वेस्टर्स का फीडबैक लिया जाएगा.
Kanpur: नए साल पर कानपुर को पहली विकास की सौगात मिलने जा रही है. काफी लंबे समय से अटकी हुई KDA की न्यू कानपुर सिटी हाउसिंग योजना को अब निवेशकों के हिसाब से विकसित करने के तैयारी है. कानपुर विकास प्राधिकरण तकरीबन 4000 करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव से निवेशकों को लुभाने की कोशिश करेगा, जिसके जरिए न्यू बिजनेस सिटी और न्यू कानपुर सिटी का सपना साकार होगा. इसके लिए केडीए ने शासन को 1500 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा है. मार्केट की तर्ज पर संपत्तियों की बिक्री के लिए पॉलिसी बनेगी. आईआईएम लखनऊ के साथ जल्द ही एमओयू पर हस्ताक्षर किए जाएंगे.
कानपुर को मिलेगा सिंगापुर सिटी जैसा लुक
इस प्रोजेक्ट से कानपुर को सिंगापुर सिटी जैसा लुक मिलेगा. इस निर्माण से कानपुर के व्यवसायिक और आवासीय योजनाओं को गति मिलेगी. एससीआर (राज्य राजधानी क्षेत्र) को ध्यान में रखते हुए यहां लॉजिस्टिक पार्क और इंडस्ट्रियल वेयरहाउस को भी बनाया जाएगा. केडीए उपाध्यक्ष अरविंद सिंह ने प्रेस वार्ता कर बताया कि शासन को भेजे गए प्रस्तावों में कानपुर के पूर्वी छोर पर चकेरी और पश्चिमी छोर पर न्यू कानपुर सिटी में दो बड़े कन्वेंशन सेंटर का निर्माण भी शामिल है. ये लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान की तर्ज पर विकसित होंगे.
निवेशकों से लिया जाएगा फीडबैक
कानपुर इन्वेस्टर्स मीट 2023 के लिए 4000 करोड़ की योजनाओं में निवेश का ऑफर दिया गया है. कानपुर विकास प्राधिकरण इंडस्ट्री, इन्वेस्टर्स के साथ डायलॉग स्थापित करेगा, जिसमें कैसे कस्टमाइज तरीके से लेआउट तैयार हों, इसके लिए इन्वेस्टर्स का फीडबैक लिया जाएगा. जिससे इन्वेस्टर्स निवेश करने के लिए आकर्षित हों. उन्होंने कहा कि कानपुर विकास प्राधिकरण निवेशकों को मैत्रीपूर्ण माहौल प्रदान कर रहा है. मैं स्वयं व्यक्तिगत इसकी मॉनिटरिंग कर रहा हूं. निवेशकों को किसी भी स्तर पर कोई समस्या नहीं होगी. केडीए में प्रोडक्टिव क्लाइमेट के निर्माण के लिए हम देश के बड़े नॉलेज हब जैसे आईआईटी कानपुर, आईआईएम लखनऊ सहित अन्य संस्थानों को नॉलेज पार्टनर के रूप में जोड़ रहे हैं.
शिक्षा और चिकित्सा को ध्यान में रखकर किया जाएगा विकसित
जानकारी के मुताबिक, कानपुर विकास प्राधिकरण के अनुसार, न्यू कानपुर सिटी को शिक्षा और चिकित्सा के मौकों को ध्यान में रखकर विकसित करेगा. साथ ही चकेरी क्षेत्र में गुरुग्राम और हैदराबाद की तर्ज पर न्यू बिजनेस सिटी और इंडस्ट्रियल हब को विकसित किया जाएगा. इन बड़ी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए कंसल्टेंट से राय मशविरा कर कंपनियों के चयन की प्रकिया शुरू कर दी गई है.
100 हेक्टेयर में बसेगी न्यू कानपुर सिटी
केडीए न्यू कानपुर सिटी को मैनावती रोड और कल्याणपुर-सिंहपुर रोड के बीच लगभग 100 हेक्टेयर क्षेत्रफल में विकसित करने की तैयारी कर रहा है. इस योजना के अंतर्गत आवासीय, कॉमर्शियल, होटल, अस्पताल आदि बनाए जाएंगे. प्रस्तावित हाउसिंग स्कीम तक पहुंचने के लिए लगभग 30 मीटर चौड़ा अप्रोच मार्ग बनाया जाएगा. जिसकी मदद से हाउसिंग स्कीम में जरूरी विकास कार्यों के निर्माण में आसानी हो सके. इस रोड पर केडीए की अपनी लगभग 112 हेक्टेयर जमीन है, जो अलग-अलग टुकड़ों में है. प्राधिकरण ने कुछ दिनों पहले सख्ती के साथ इन जमीनों से अवैध निर्माण को ध्वस्त किया था.
Also Read: Jhansi: जेंडर बदलकर सना से सोहिल बनी लड़की, प्यार में मिला धोखा…अजब प्रेम की गजब कहानी का ऐसे हुआ अंत
ग्रीन बेल्ट और ओपन एरिया
न्यू कानपुर सिटी और बिजनेस सिटी को विकसित करने के लिए कंसलटेंट की भी नियुक्ति हुई है, जिसका काम हाउसिंग का लेआउट तैयार करना होगा. साथ ही आवासीय, व्यवसायिक और पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए ग्रीन बेल्ट, ओपेन एरिया का निर्धारण कर विकसित करना होगा. कंसलटेंट सिटी में स्कूल-कालेज, अस्पताल, सामुदायिक सेंटर, बिजली सबस्टेशन आदि सुविधाओं के लिए जगह चिह्नित करते हुए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करेगा.
आलमबाग की तरह विकसित होगा झकरकटी बस अड्डा
झकरकटी बस अड्डे को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बस अड्डा बनाने के लिए पीपीपी मॉडल पर प्रस्ताव तैयार किया गया है.इसकी पहल यूपीएसआरटीसी ने की है. केडीए इसमें फैसिलेटर की भूमिका निभाएगा.इसे आलमबाग की तरह बनाया जाएगा.
इन परियोजनाओं से विकास का रास्ता होगा साफ
पांडु नदी पर पाथ-वे केडीए बनाएगा, कालपी रोड योजना को अमृत इन्क्लेव नाम दिया गया है. लोहिया बॉटनिकल गार्डन के सामने 25 एकड़ में आम लोगों के लिए गोल्फ कोर्स बनेगा. चकेरी में 1258 एकड़ में न्यू बिजनेस सिटी बनेगी,लोग यहां नया व्यापार भी कर सकेंगे. 2020 करोड़ से 113 हेक्टेयर में न्यू कानपुर सिटी होगी, पहला सेक्टर 73 हेक्टेयर का होगा. 40 हेक्टेयर में बिनगवां में टाउनशिप विकसित होगी. इसमें कारोबारी-उद्यमी निवेश कर सकेंगे. बैराज से सिंहपुर होते हुए मंधना व सिंहपुर से आजाद नगर तक 7 करोड़ से स्ट्रीट लाइटें लगेंगी.
रिपोर्ट: आयुष तिवारी