Diwali 2021: धनतेरस को लेकर मंगलवार को कानपुर शहर में खरीदारी के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. इसी बीच समाजवादी व्यापारी सभा ने भीख मांगकर महंगाई के विरोध में नाराजगी जाहिर की. इस दौरान ‘दिवाली में निकला दिवाला’ का जोरदार नारा लगाते हुए पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की बढ़ी कीमतों से आक्रोशित व्यापारियों ने कटोरा लेकर भीख मांगी और महंगाई कम करने की मांग की.
समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में एकत्रित व्यापारियों ने कटोरा लेकर भीख मांगते हुए कहा पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की आसमान छूती कीमतों की वजह से दिवाला निकल गया है.
व्यापारी समाज भीख मांगकर लोगों से मदद मांगने को मजबूर हैं ताकि गाड़ी में पेट्रोल-डीजल भरी जाए और घर, होटल, रेस्टोरेंट में खाना बने. महंगाई से टूटे व्यापारियों का दर्द भीख मांग कर दिखाया गया. व्यापारी सभा ने महंगाई में तेल और गैस ने ‘दिवाली में निकला दिवाला’, ‘महंगी रसोई गैस ने छीना निवाला, दिवाली में सबका निकला दीवाला’, ‘व्यापारी हुआ दिवाला, महंगाई ने रूला डाला’ जैसे नारे लगाए.
प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि यह भाजपा सरकार का दुस्साहस, संवेदनहीनता है. जिस वक्त छोटे व्यापारी और दुकानदार आमदनी, मंदी, सूने बाजार, बेरोजगारी की वजह से त्राहि-त्राहि कर रहे हों, उस वक्त रोज लगातार भाजपा की सरकार पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की कीमतों को बढ़ा रही है. इससे चौतरफा महंगाई है, जिसकी वजह से खरीदारी पर सीधा असर पड़ रहा है.
Also Read: Zika Virus: कानपुर में जीका वायरस का कोहराम, अब तक 11 संक्रमित, इन इलाकों में अलर्ट जारी
अभिमन्यु गुप्ता ने कहा छोटा दुकानदार क्या कमाए क्या बचाए? एक साल में पेट्रोल 25 और डीजल 35 प्रतिशत महंगा करके भाजपा सरकार ने जनता के विश्वास के साथ खिलवाड़ किया है. पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस की कीमतें कम करने और महंगाई रोकने के नाम पर बनी भाजपा सरकार ने जनता को धोखा दिया है.
(रिपोर्ट: आयुष तिवारी, कानपुर)