Kanpur News: उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (यूपीपीसीबी) ने कानपुर के पनकी स्थित फर्टिलाइजर कंपनी को प्रदूषण फैलाने के आरोप में नोटिस भेजा है. साथ ही कंपनी पर आरोप लगाया कि उसके वहां पर जल एवं वायु प्रदूषण को रोकने के पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं. प्रदूषण बोर्ड ने निर्देश दिया है कि अगर समय से जवाब नहीं दिया गया तो फैक्टरी का संचालन बंद करवाकर बिजली व पानी की सप्लाई काटने की कार्रवाई होगी.
बताते चलें कि यूपीसीबी के क्षेत्रीय अधिकारी ने फर्टिलाइजर कंपनी का निरीक्षण किया था. उन्होंने यहां की रिपोर्ट लखनऊ मुख्यालय भेजी थी. मुख्यालय से फर्टिलाइजर कंपनी को नोटिस जारी किया गया है. क्षेत्रीय अधिकारी अमित मिश्रा के निरीक्षण में पाया गया था कि यूरिया प्लांट के प्रिलिंग टावरों से निकलने वाला यूरिया का डस्ट यहां से करीब 2 किलोमीटर की हवा को दूषित करता है.
इसके साथ ही यहां पर लगे अमोनिया भंडारण टैंकों की पाइप लाइन व ओवर हेड पाइप लाइन में जंग लगी पाई गई थी और यहां से गैस का रिसाव हो रहा था. टीम ने 24 घंटे यहां पर निगरानी की थी. इसमें आसपास के वातावरण की हवा में अमोनिया गैस की मात्रा अधिक पाई गई थीं.
दिल्ली के बाद सबसे ज्यादा प्रदूषण कानपुर में है. यहा की हवा दिवाली के पहले से जहरीली बनी हुई है. कानपुर का एक्यूआई (AQI) रविवार को 196 था, जो सोमवार को घट कर 155 हो गया. यह यलो जोन में आता है, जिसे असंतोषजनक मान सकते हैं.
नेहरू नगर सेंटर पर सोमवार की शाम चार बजे एक्यूआई 172 और किदवई नगर सेंटर पर 176 रहा. सुबह छह बजे एक्यूआई मात्र 133 पर था, जो दिन में धीरे-धीरे बढ़ता रहा. धूल-धुएं के कणों की अधिकतम मात्रा 317 रही. फिर भी कार्बन मोनोऑक्साइड की मात्रा मानक से अधिक रही.
रिपोर्ट: आयुष तिवारी