विजयादशमी: कानपुर की रामलीला भवन परेड में बनेगी अस्थायी चौकी, गोपनीय निगरानी संग जानें क्या है तैयारी
कोरोना के कारण दो वर्षों से लगातार रामलीला कार्यक्रमों पर बंदिशें लगी थीं लेकिन इस बार रामलीला कार्यक्रमों को भव्य बनाने की तैयारियां तेज हो गई हैं. पुलिस आयुक्त ने आयोजकों संग बैठक करके सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की. इसके साथ ही आयोजन को पूर्व के वर्षों से अधिक बेहतर कराने का विश्वास दिलाया है.
Kanpur News: कानपुर में दो वर्षों के बाद अबकी बार विभिन्न रामलीला कार्यक्रमों को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा. कोरोना के कारण दो वर्षों से लगातार रामलीला कार्यक्रमों पर बंदिशें लगी थीं लेकिन इस बार रामलीला कार्यक्रमों को भव्य बनाने की तैयारियां तेज हो गई हैं. पुलिस आयुक्त ने आयोजकों संग बैठक करके सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की. इसके साथ ही आयोजन को पूर्व के वर्षों से अधिक बेहतर कराने का विश्वास दिलाया है. बैठक में सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.
अस्थाई बनेगी चौकीरामलीला भवन परेड में आयोजकों के साथ हुई बैठक में पुलिस आयुक्त बीपी जोगदण्ड ने कहा कि आयोजन की सुरक्षा को लेकर एक अस्थाई पुलिस चौकी बनाई जाएगी. इसके साथ ही दो वॉच टावर भी बनाए जाएंगे. इनसे पूरे परिसर की निगरानी की जाएगी. केडीए, नगर निगम और पीडब्लूडी के अधिकारी सड़क, पंडाल और शोभायात्रा मार्ग का निरीक्षण करके रूट की व्यवस्था का मुआयना कर चुके हैं. जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर ने कहा कि आयोजन से जुड़े सभी विभागों को उनकी जिम्मेदारियां बखूबी से समझा दी गई हैं. 25 सितंबर को मुकुट पूजन से शुरू होने वाले आयोजन से पहले ही सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी.
रामलीला आयोजन में पुलिस बल के साथ ही एलआईयू भी गोपनीय ढंग से निगरानी करेगी. शोभायात्रा मार्ग का निरीक्षण करके पूरे मार्ग में लटके तार, गड़ढे और अतिक्रमण की समस्या को दूर कर लिया जाएगा. पूरे मैदान पर सीसीटीवी और पीटीजेड कैमरों को लगाया जाएगा. इसके साथ ही ड्रोन कैमरों से भी नजर रखी जाएगी.
Also Read: कानपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट का इंजन हुआ फेल, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की क्रिकेट टीम सहित यात्री फंसेरिपोर्ट : आयुष तिवारी