Kanpur News: सोते रहे चौकी प्रभारी, चोरों ने पार कर दी ‘पिस्टल और वर्दी’, निलंबित

चौकी में बने कमरे में प्रभारी सुधाकर पाण्डे बुधवार की रात आराम कर रहे थे. इस दौरान चोरों ने पुलिस चौकी को अपना निशाना बना लिया. देर रात में चौकी में रखी सरकारी पिस्टल और वर्दी का बक्शा समेत दो मोबाइल चोरी कर ले गए.

By Prabhat Khabar News Desk | November 10, 2022 2:42 PM

Kanpur News: कानपुर में पुलिस चौकी से सरकारी पिस्टल और वर्दी चोरी होने का मामला सामने आया है. मामले में एसपी ने चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया है. घटना बिधनू की न्यू आजाद नगर चौकी की है. पुलिस चौकी में चोरी की घटना पर कप्तान सहित आलाअधिकारी और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचे. पुलिस के अधिकारी आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटे.

मामला बुधवार की देर रात कानपुर के बिधनू थाना क्षेत्र में बनी न्यू आजाद नगर पुलिस चौकी का है. जहां पर चौकी प्रभारी की उपस्थिति में चोरों ने सरकारी माल को पार कर दिया. दरअसल चौकी में बने कमरे में प्रभारी सुधाकर पाण्डे बुधवार की रात आराम कर रहे थे. इस दौरान चोरों ने पुलिस चौकी को अपना निशाना बना लिया. देर रात में चौकी में रखी सरकारी पिस्टल और वर्दी का बक्सा समेत दो मोबाइल चोरी कर ले गए.

चोर चोरी करते रहे और वहीं पर सो रहे चौकी प्रभारी को बिल्कुल भनक तक न लग सकी. गुरुवार की सुबह जब वह सो कर उठे तो उनके होश उड़ गए. कमरे में रखी सरकारी पिस्टल और वर्दी गायब थी. घटना की जानकारी चौकी प्रभारी ने आला अधिकारियों को दी. मौके पर पहुंचे कप्तान और फोरेंसिक टीम जांच पड़ताल में जुट गई. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया गया है, जिससे चोरों का सुराग मिल सके.

चौकी प्रभारी निलबिंत

चौकी पर प्रभारी के तैनात रहने के दौरान चोरी की घटना होने पर आईजी प्रशान्त कुमार ने चौकी प्रभारी सुधाकर पाण्डेय को निलंबित कर दिया और घटना की जांच के आदेश दे दिये. वहीं मौके पर पहुंचे एसपी तेज स्वरूप सिंह ने जांच पड़ताल की, साथ ही आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला.

सपा ने बीजेपी पर कसा तंज

उधर पुलिस चौकी में चोरी होने समाजवादी पार्टी ने बीजेपी पर ट्वीटर के जरिये प्रहार किया है. समाजवादी पार्टी के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से लिखा गया है कि पुलिस चौकी में चोरी, सोते रहे प्रभारी. यही है 2.O भाजपा सरकार, यही है अपराध युक्त योगी सरकार !

रिपोर्ट: आयुष तिवारी, कानपुर

Next Article

Exit mobile version