Kanpur Police Encounter : जेसीबी लगाकर रास्ते को किया ब्लॉक, फिर पुलिसवालों पर एके47 से गोलियों की कर दी बौछार, जानें पूरा मामला…

उत्तर प्रदेश के कानपुर मे देर रात अपराधियों ने सुनियोजित तरीके से डीएसपी समेत 8 पुलिसकर्मियों की जान ले ली. वहीं 7 अन्य पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है.दरअसल पुलिस देर रात एक कुख्यात अपराधी की छापेमारी के लिए गई थी. जिस दौरान उनपर हमला किया गया और ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर उनकी जान ली गई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2020 9:40 AM

उत्तर प्रदेश के कानपुर मे देर रात अपराधियों ने सुनियोजित तरीके से डीएसपी समेत 8 पुलिसकर्मियों की जान ले ली. वहीं 7 अन्य पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है.दरअसल पुलिस देर रात एक कुख्यात अपराधी की छापेमारी के लिए गई थी. जिस दौरान उनपर हमला किया गया और ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर उनकी जान ली गई.

Also Read: कानपुर में डीएसपी सहित 8 पुलिसकर्मी शहीद, हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई थी पुलिस, बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां
 अपराधियों को पहले ही लग गई थी पुलिस के इस छापेमारी की भनक 

मिल रही सूचना के मुताबिक अपराधियों को पुलिस के इस छापेमारी की भनक पहले ही लग गई थी.और उन्होंने इस घटना को अंजाम देने की तैयारी पहले से कर रखी थी.उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक एस सी अवस्थी के अनुसार कुख्यात अपराधी को छापेमारी की संभवत: भनक लग गई थी.

जेसीबी लगाकर रास्ते को किया गया था बाधित

उन्होंने बताया कि अपराधी दुबे और उसके साथियों ने पुलिस को रोकने के लिए जेसीबी आदि लगा कर रास्ते को बाधित कर दिया था. जिसकी जानकारी पुलिस को नहीं थी. उन्होंने बताया कि रास्ता बाधित होने के कारण पुलिस को वहां रुकना पड़ा. इस दौरान घात लगाकर बैठे अपराधियों ने अंधाधुन फायरिंग शुरु कर दी. अपराधी एक इमारत की छत पर घात लगाकर बैठे हुए थे. उन्होंने मौका पाते ही उपर से ही फायरिंग शुरू कर दी.

https://twitter.com/Official_vivek9/status/1278884487561019393
हिस्ट्रीशीटर पर दर्ज हैं 60 अपराधिक मामले 

पुलिस महानिदेशक एच सी अवस्थी ने बताया कि विकास दुबे कानपुर का शातिर अपराधी और हिस्ट्रीशीटर है. तथा उस पर 60 मामले दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि कानपुर के ही राहुल तिवारी नाम के व्यक्ति ने इसके खिलाफ एक मामला दर्ज कराया था. डीजीपी ने कहा कि हमारे करीब 7 पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं.ऑपरेशन अभी भी जारी है क्योंकि अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. IG, ADG, ADG (लॉ ऐंड ऑर्डर) को ऑपरेशन की निगरानी के लिए वहां भेजा गया है. कानपुर की फरेंसिक टीम मौके पर है, लखनऊ से एक विशेषज्ञ टीम भी भेजी गई है.

मामले को लेकर गरमाई राजनीति 

वहीं इस मामले को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतक पुलिसकर्मियों के प्रति संवेदना जताई है.साथ ही सूबे के डीजीपी को कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया है.इस मामले को लेकर राजनीति भी गरमा चुकी है. समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए मृतक परिवार को एक-एक करोड़ रुपए मुआवजा देने की मांग की है.उन्होने इस मामले में सत्ता कनेक्शन होने की आशंका जताते हुए जांच की मांग की है.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Next Article

Exit mobile version