UP Election: चुनाव से पहले पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, 24 घंटे में 9.12 करोड़ कैश, लाखों की चांदी जब्त
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. चेकिंग के दौरान शनिवार देर शाम तक कानपुर कमिश्नरेट ने कुल 9.12 करोड़ रुपए की नगदी बरामद की.
Kanpur News: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में काला धन खपाने वालों पर लगाम कसने के लिए पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. चेकिंग के दौरान शनिवार देर शाम तक कानपुर कमिश्नरेट ने कुल 9.12 करोड़ रुपए की नगदी बरामद की. पुलिस ने कानपुर में तीन अलग-अलग इलाकों से 7.38 करोड़ रुपए जब्त किए जाने की बात कही. मामले में आगे की जांच जारी है.
कैश के दस्तावेज न दिखाने पर नगदी जब्तडीसीपी, पश्चिम कानपुर बीबीजीटीएस मूर्ति के मुताबिक, तीन अलग-अलग इलाकों से 7.38 करोड़ रुपये की वसूली हुई है. मामले में आईटी विभाग को सूचित कर दिया गया है. नकदी ले जा रहे लोगों ने कहा कि वे इसे एटीएम में भरने के लिए ले जा रहे थे लेकिन वे कोई दस्तावेज पेश करने में असमर्थ थे.
Today Rs 7.38 crore has been recovered from three different areas. We've informed the IT dept. The people who were carrying the cash said that they were carrying it to fill in ATMs but they were unable to produce any document.Further probe is on: BBGTS Murthy DCP, West Kanpur, UP pic.twitter.com/OHHR6caS6x
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 5, 2022
दरअसल, शनिवार को काकादेव पुलिस ने चेकिंग के दौरान सीएमएस इंफोसिस्टम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की कैश वैन को रोका तो उसमें 5.75 करोड़ रुपए बरामद हुए. इसके बाद पुलिस की सूचना पर आयकर विभाग की टीम और सीएमएस के रीजनल मैनेजर रवींद्र शर्मा मौके पर पहुंच गए, लेकिन पकड़े गए लोगों द्वारा पर्याप्त साक्ष्य उपलब्ध न करा पाने के चलते नकदी को थाने में जमा करा दिया गया है.
वहीं, सीएमएस के रीजनल मैनेजर रवींद्र शर्मा का कहना है कि यह रकम केस्को के शहर में स्थित 60 कलेक्शन सेंटरों से आई है. जिसे पांडु नगर स्थित पंजाब नेशनल बैंक में जमा कराने के लिए ले जाया जा रहा था. इसके अलावा पुलिस ने चेकिंग के दौरान सिक्योर कंपनी की कैश वैन 1.54 करोड़ 50 हजार की नकदी बरामद की है. एटीएम में कैश लोड करने जा रहे लोगों भी साक्ष्य नहीं दिखा सके.
इसके अलावा कर्नलगंज में ऑफलाइन चौराहे पर चेकिंग में वैन से 1.77 करोड़ रुपये पकड़े गए. इसके अलावा सीसामऊ से करीब 6 लाख की नकदी और पांच किलो चांदी बरामद की गई. इसी तरह पूर्वी जोन में कार्रवाई करते हुए पुलिस और एफएसटी की टीम ने अलग-अलग इलाकों में भारी मात्रा में नगदी बरामद की है. पुलिस ने 24 घंटे में कुल 9.12 करोड़ रुपए की नगदी बरामद की