Kanpur News: दारोगा ने दिखाया वर्दी का रौब, बाइक छू जाने पर युवकों को दी ये सजा…लाइन हाजिर

अभिषेक अपने दोस्त नमन के साथ उसके भाई के जन्मदिन पर केक लेने के लिए बाइक से गोविंद नगर जा रहा था. गोविंद नगर के पास सादी वर्दी में जा रहे दारोगा और उनके सिपाही की गाड़ी से अभिषेक की बाइक छू गई. इस पर रतनलाल नगर चौकी में तैनात दारोगा जितेंद्र बहादुर ने वर्दी का रौब झाड़ा और युवकों को की पीट दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 26, 2023 3:20 PM
an image

Kanpur: कानपुर में जन्मदिन का केक लेने जा रहे दो युवकों की बाइक दारोगा की गाड़ी से छू क्या गई मानों गंभीर अपराध हो गया. दारोगा जी आग बबूला हो गए और युवकों को थाने ले गए. वहां उन्हें अधनग्न कर अपने साथी पुलिसकर्मी के साथ मिलकर लाठी डंडे और बेल्ट से जमकर पीटा. इसके बाद अपनी गलती छिपाने के लिए दारोगा ने युवकों का शांति भंग में चालान कर दिया. मामले की जानकारी पुलिस आयुक्त को होने पर उन्होंने आरोपी दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया.

वर्दी का रौब झाड़कर की पिटाई

बर्रा के रहने वाले अभिषेक गोयल अपने दोस्त नमन आर्या के साथ उसके भाई के जन्मदिन पर केक लेने के लिए बाइक से गोविंद नगर जा रहा था. तभी गोविंद नगर के पास सादी वर्दी में जा रहे दारोगा और उनके सिपाही की गाड़ी से अभिषेक की बाइक छू गई. इस पर रतनलाल नगर चौकी में तैनात दारोगा जितेंद्र बहादुर ने वर्दी का रौब झाड़ा और युवकों को की पीट दिया. जब दोनों ने विरोध किया तो उनकी बाइक जब्त कर थाने ले गए और वहां पर उनकी पैंट खोल दी. इसके बाद दारोगा आगबबूला हो गए और सिपाही के साथ मिलकर दोनों पर डंडे और बेल्ट का कहर बरसा दिया. मोबाइल भी छीन लिया.

क्या है मामला

पूरा वाक्या गोविंद नगर का है, जहां पर बर्रा के रहने वाले अभिषेक गोयल बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्र है. उसके पिता की बीमारी से मौत हो चुकी है और मां संगीता गोयल सिलाई का काम करती है. अभिषेक ने बताया कि सोमवार रात करीब आठ बजे वह पड़ोसी नमन आर्या के साथ छोटे भाई आकाश के जन्मदिन का केक लेने बाइक से गोविंदनगर की बेकरी के लिए निकला था. रास्ते में उनकी बाइक एक सिपाही के साथ सादे कपड़े में जा रहे दारोगा जितेंद्र बहादुर सिंह से छू गई. इस पर दारोगा ने दोनों लोगों को पीट दिया.

जब उन्होंने विरोध किया तो दारोगा गाड़ी के साथ युवकों को थाने ले गया और वहां सिपाही के साथ अर्धनग्न कर उनकी बेल्ट और डंडे से पिटाई की. उधर, दो घंटे बाद भी घर न लौटने पर अभिषेक की मां संगीता ने उसे फोन किया तो मोबाइल स्विच ऑफ था. संगीता ने अपने भाई जीतेंद्र गोयल को गोविंदनगर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराने भेजा. वहां मामा अपने भांजे को हवालात में देखकर अवाक रह गए. दोनों कराह रहे थे. पुलिस कर्मियों ने बताया कि दोनों सड़क पर लड़ाई कर रहे और पुलिस पर हाथ उठाया है.

Kanpur news: दारोगा ने दिखाया वर्दी का रौब, बाइक छू जाने पर युवकों को दी ये सजा... लाइन हाजिर 2
Also Read: Mathura: ब्रज क्षेत्र में बसंत पंचमी से शुरू हुआ 41 दिन का होली उत्सव, बांके बिहारी मंदिर में जमकर उड़ा गुलाल गैंगस्टर एक्ट में बंद करने की दी धमकी

वहीं अभिषेक गोयल के मित्र नमन के पिता रवींद्र आर्या प्रॉपर्टी डीलर हैं. उन्होंने बताया कि कि वह सोमवार रात पत्नी पूनम और अभिषेक की मां के साथ थाने पहुंचे. जहां मौजूद दारोगा ने कहा कि दोनों युवकों के अंदर बहुत हेकड़ी है. गैंगस्टर एक्ट में अंदर कर देंगे तो छह महीने तक जमानत नहीं मिलेगी, तब दोनों की हेकड़ी दूर होगी. दारोगा ने युवकों का शांति भंग में चालान भी कर दिया. बाद में मामले की जानकारी पुलिस आयुक्त को होने पर उन्होंने आरोपी दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया.

रिपोर्ट: आयुष तिवारी

Exit mobile version