Kanpur News: कानपुर के कल्याणपुर क्रोसिंग चौराहे के पास जीटी रोड किनारे सब्जी की दुकान लगाने वाले ठेले वालों को शुक्रवार शाम दरोगा और सिपाही ने खदेड़ दिया. इतना ही नहीं दरोगा ने किशोर का तराजू ट्रैक पर फेंक दिया. जिसे उठाने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से किशोर के दोनों पैर कट गए. मौके पर मौजूद पुलिस ने किशोर को हैलट में भर्ती कराया, वहां से उसे पीजीआई रेफर कर दिया गया है.
बताते चलें कि कल्याणपुर के साहब नगर के सलीम का बेटा अर्शलान उर्फ लड्डू कल्याणपुर क्रॉसिंग के पास जीटी रोड किनारे शुक्रवार शाम सब्जी बेच रहा था. तभी इंदिरा नगर चौकी में तैनात दरोगा शादाब खान सिपाही राकेश के साथ पहुंचकर दुकानदारों को खदेड़ने लगे. इस दौरान दरोगा ने अर्शलान का तराजू बांट रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया. अर्शलान तराजू बांट उठाने लगा. तभी मेमू ट्रेन की चपेट में आ गया. जिससे उसके दोनों पैर कट गए. अर्शलान को तड़पता देख दरोगा सिपाही वहाँ से निकल गए. कंट्रोल रूम की सूचना पर पुलिस ने अर्शलान को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीजीआई रेफर कर दिया गया.
पूरे मामले में एडीसीपी वेस्ट लखन यादव का कहना है कि दरोगा के खदेड़ने की बात गलत है. सब्जी लगाने वालों को लाठी पटककर हटाया जा रहा था. तभी सामान उठाने के दौरान तराजू ट्रैक पर गिर गया था. पूरे मामले की जांच की जा रही है दोषियों पर कार्रवाई होगी.
बता दें कि किशोर के पैर कटने पर दुकानदारों ने मौके पर हंगामा कर दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि जीटी रोड किनारे सब्जी फल की दुकान लगाने वाले हर दुकानदार से सिपाही 50 रुपए की वसूली करते हैं. साथ ही सब्जी और फल भी मुफ्त में ले जाते हैं. इसके बावजूद भी रोज दुकानें हटवा कर परेशान करते हैं.
घटना की जानकारी होते डीसीपी वेस्ट विजय डुल मौके पर पहुँचे. उन्होंने बताया कि सड़क किनारे सब्जी विक्रेताओं को हटाने के दौरान हेड कांस्टेबल राकेश कुमार द्वारा लापरवाही की गई है. और उसे निलंबित कर दिया गया है. कुछ लोगों ने वीडियो बनाए जिनको संकलित किया जा रहा है. इस पूरे मामले की जांच कल्याणपुर एसीपी को सौंप दी गई है.
रिपोर्ट: आयुष तिवारी कानपुर