Kanpur News: पहले दिन 1.94 लाख बच्चों को दी पोलियो ड्रॉप, 2149 बूथों पर लगा कैम्प
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आलोक रंजन ने उर्सला से पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया. अभियान शुभारंभ के दौरान उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश पाकिस्तान और अफगानिस्तान में पोलियो के वायरस मौजूद हैं. इसलिए एहितयात बरतने के लिए भारत में भी जन्म से पांच वर्ष तक के बच्चे को पोलियो से बचाना अनिवार्य है.
Kanpur News: कानपुर में एक बार फिर पल्स पोलियो अभियान शुरू कर दिया गया है. अभियान के पहले दिन 2149 बूथों पर 1.94 लाख बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलाई गई. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आलोक रंजन ने उर्सला से पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया. अभियान शुभारंभ के दौरान उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश पाकिस्तान और अफगानिस्तान में पोलियो के वायरस मौजूद हैं. इसलिए एहितयात बरतने के लिए भारत में भी जन्म से पांच वर्ष तक के बच्चे को पोलियो से पूर्ण बचाव किया जाना अनिवार्य है. इसलिए प्रत्येक परिजनों का दायित्व है कि वह अपने बच्चों को पोलियो की दवा अवश्य पिलाएं.
घर-घर चलेगा अभियान
सीएमओ ने जानकारी देते हुए बताया कि 19 से 23 सितंबर तक घर-घर जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम पोलियो की दवा पिलाएंगी.पोलियो पल्स अभियान को सफल बनाने के लिए समस्त उप जिलाधिकारी, बेसिक शिक्षा विभाग, आईसीडीएस, जिला पूर्ति अधिकारी, नगर निकायों से संबंधित अधिकारियों और जिला पंचायती राज अधिकारी को भी पत्र भेजे गये हैं.वही स्कूलों में बूथ दिवस पर रैलियां निकाली गयी हैं और पल्स पोलियो अभियान के प्रति जागरूकता के संदेश दिए गए. नेशनल हेल्थ पोर्टल पर 23 अक्टूबर 2018 को प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक पोलियो के दो सौ संक्रमणों में से एक संक्रमण अपरिवर्तनीय पक्षाघात यानी आमतौर पर पैरों में बदल जाता है.
10.45 लाख घरों का लक्ष्य
स्वास्थ विभाग की ओर से पोलियो अभियान मे कानपुर के 10.45 लाख घरों का लक्ष्य है. इनमें 5.66 लाख बच्चे लक्षित लाभार्थी है. स्वास्थ विभाग की ओर 1850 लोगों को घरों में पोलियो के लिए जागरूक करने को लगाया गया है. इस अभियान में देखभाल करने के लिए 580 अधिकारी तैनात किए गए हैं. ट्रांजिट टीम में 112 लोग और मोबाइल टीम 70 लोग शामिल है.
रिपोर्ट : आयुष तिवारी