Kanpur News: स्वास्थ्य कार्यों की धीमी रफ्तार ने मंडल की गिरायी रैकिंग, प्रदेश में 58वें पायदान पर

सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता के विकास कार्यक्रमों को लेकर प्रदेश सरकार का कार्यक्रम कार्यान्वयन विभाग समीक्षा कर हर माह की रैंकिंग जारी करता है. अक्तूबर में विकास कार्यों की प्रगति के आधार पर अब रैंकिंग जारी कर दी गई है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2022 9:29 AM

Kanpur News: उत्तर प्रदेश में विकास कार्य कराने को लेकर कानपुर मण्डल 5वें स्थान पर आया है. वहीं मंडल की रिपोर्ट के अनुसार कानपुर नगर छठे और प्रदेश में 58वें स्थान पर है. विकास कार्यों की सूची में झांसी मंडल ने प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है, जबकि चित्रकूट मंडल अंतिम पायदान पर है. कानपुर मंडल की रैंक स्वास्थ्य विभाग के कामों से गिरी है. आयुष्मान गोल्डेन कार्ड, परिवार नियोजन समेत स्वास्थ्य विभाग के कई कार्यक्रम हैं, जिनकी प्रगति काफी धीमी है.

हर महीने जारी होती है रैंकिंग

बता दें कि सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता के विकास कार्यक्रमों को लेकर प्रदेश सरकार का कार्यक्रम कार्यान्वयन विभाग समीक्षा कर हर माह की रैंकिंग जारी करता है. अक्तूबर में विकास कार्यों की प्रगति के आधार पर रैंकिंग जारी कर दी गई है.

कानपुर मंडल की 73 कार्यक्रमों के आधार पर समीक्षा कर शासन ने ग्रेडिंग दी है. इनमें 55 कार्यों को ग्रेड ए, दो कार्यों को ग्रेड डी मिला है. वहीं 16 कार्य कानपुर मंडल में लागू नहीं हो पाए, जिससे इनको कोई ग्रेड नहीं मिला है. मंडल के सभी जिलों को भी विकास कार्यों के कार्य आधार पर रैंक दी गई है.

अधूरे विकास कार्यों के चलते इससे पहले भी कानपुर की रैंकिंग लुढ़क चुकी है. कई सेक्टर में धीमी रफ्तार का खामियाजा लगातार कानपुर को भुगतना पड़ रहा है, जबकि अन्य जनपद लगातार बेहतर प्रदर्शन कर अपनी रैकिंग में सुधार कर रहे हैं.

Also Read: UP Nagar Nikay Chunav: मेयर व अध्यक्ष पद का आरक्षण आज होगा जारी, अपनाया जा सकता है ये फार्मूला
अगले महीने रैंकिंग में सुधार की कोशिश

मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर के मुताबिक कानपुर मंडल में विकास कार्यों को लेकर स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्यों की प्रगति कुछ धीमी है. इन कार्यों की समीक्षा बैठक की जाएगी. सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया है, जिससे अगले माह की रैंक में सुधार किया जा सके. कानपुर मंडल को टॉप 3 और मंडल के अन्य जिलों को टॉप 10 की श्रेणी में लाने का प्रयास है.

रिपोर्ट- आयुष तिवारी

Next Article

Exit mobile version