Kanpur News: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 3 और 4 जून को दो दिवसीय दौरे पर कानपुर आ रहे हैं. उनके साथ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अगवानी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे. उनके स्वागत के लिए सुरक्षा से लेकर व्यवस्था तक हर तरह की तैयारी पूरी कर ली गई है.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 3 जून को कानपुर पहुंचेंगे. यहां पर वह सुबह सर्किट हाउस में विश्राम करेंगे. इसके बाद कानपुर देहात स्थित पैतृक गांव जाएंगे. पैतृक गांव में वह जनसभा को संबोधित करेंगे. साथ ही, राष्ट्रपति अपनी कुलदेवी यानी पथरी देवी के मंदिर जाएंगे. इस बीच वे गांव के मिलन केंद्र का निरीक्षण करेंगे. उनके साथ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे. वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी लखनऊ से सीधे हेलीकॉप्टर से परौख पहुंचेंगे. वहां कार्यक्रम में शामिल होने के बाद चकेरी एयरपोर्ट आएंगे और सीधे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
रिपोर्ट : आयुष तिवारी