Kanpur: समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी के करीबी शौकत पहलवान की आठ अन्य संपत्तियां पुलिस की रडार पर है. कानपुर पुलिस ने 40 करोड़ की कीमत के ग्वालटोली, सीसामऊ और जाजमऊ में संपत्तियों को चिन्हित किया है. एक बिल्डिंग में करीब 5 से 6 फ्लैट है. जिनको मंगलवार को कानपुर पुलिस सील कर जब्त कर सकती है.
विधायक इरफान पर प्लाट कब्जे की नियत से नजीर फ़ातिमा के घर पर आगजनी कराने का आरोप लगा है. इसके साथ ही फर्जी आधार कार्ड पर दिल्ली से मुंबई तक हवाई यात्रा करने का भी मामला दर्ज है. नजीर फ़ातिमा के घर आगजनी के आरोप में इरफान महराजगंज की जेल में बंद है.
पुलिस ने विवेचना के दौरान इरफान समेत अन्य लोगों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की थी. विधायक के गैंगस्टर साथी शौक़त पहलवान के बेटे शेखू की पहले चरण में पुलिस ने ग्वालटोली और जाजमऊ में 32 फ्लैटों को सील किया है. ग्वालटोली में ही इऱफान और उनके करीबी की सम्पत्तियों पर कई परिवार रह रहे हैं. जिनके पास संपत्ति की रजिस्ट्री भी है. जिसके चलते पुलिस ने इन्हें सील नहीं किया है. वही केडीए और नगर निगम ने 8 सम्पत्ति का ब्यौरा जुटाया है. जिन्हें जल्द ही सील किया जाएगा.
Also Read: Kanpur: कानपुर में बर्रा चौकी में लगी भीषण आग, आठ गाड़ियां जलकर खाक, दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
ग्वालटोली में शनिवार को सील की गई 5 मंजिला बिल्डिंग का रिकॉर्ड नगर निगम व केडीए में नहीं मिला है. यहां पर रहने वाले लोगों को मकान नम्बर तक नहीं पता है. पुलिस ने यहां लगे बिजली कनेक्शन से ही जानकारियां जुटाई है. यह बिल्डिंग शौक़त के बेटे अशरद उर्फ शेखू के नाम पर है. जांच अधिकारी एसके सिंह का कहना है कि जल्द ही अन्य संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी.