Kanpur Traffic News: कानपुर में आज से रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन, इन वैकल्पिक मार्गों का करें प्रयोग

Kanpur Traffic News: कानपुर में आज यानी 22 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए रूट डायवर्ट किया गया है. शहर में 24 अक्टूबर तक ट्रैफिक डायवर्जन प्रत्येक दिन दोपहर 1 बजे से शुरू होकर रात 12 बजे तक रहेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | October 22, 2022 9:52 AM

Kanpur News: कानपुर में आज से धनतेरस और दीपावली को लेकर यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए रूट डायवर्ट किया गया है. शहर में आज से 24 अक्टूबर तक ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा, जोकि दोपहर 1 बजे से शुरू होकर रात 12 बजे तक रहेगा.

कानपुर में त्योहारी सीजन के चलते यातायात व्यवस्था में तीन दिन तक बदलाव रहेगा. ट्रैफिक पुलिस के द्वारा सीसामऊ को तीन दिन के लिए नो ट्रैफिक जोन में कन्वर्ट किया गया है. इसके अलावा 22 अक्टूबर यानी कल शनिवार से जरीब चौकी चौराहे से कोई भी वाहन रामबाग की तरफ पी रोड (P Road) होते हुए नहीं जा सकेगा. इसी प्रकार बजरिया से पी रोड होते हुए जरीब चौकी की ओर वाहन नहीं जाएंगे. यह व्यवस्था धनतेरस पर दोपहर 12 बजे शुरू होकर दीपावली यानी 24 अक्तूबर तक लागू रहेगी.

इसके अलावा फूलबाग चौराहे से बिरहाना रोड की तरफ कोई भी वाहन नहीं जाएगा. यहां के वाहन मल्टीलेवल पार्किंग में खड़े हो सकेंगे. चेतना चौराहे से कोई भी वाहन बड़ा चौराहा की तरफ नहीं जाएगा. वाहन एमजी कॉलेज व सरसैया घाट से निकाले जाएंगे. कोतवाली चौराहा से कोई भी वाहन मूलगंज की तरफ नहीं जाएगा. ये वाहन उर्सला हॉस्पिटल के सामने व क्रिस्टल पार्किंग में पार्क किए जाएंगे. पुलिस चौकी सिरकी मोहाल से कोई भी वाहन बिरहाना रोड की तरफ नहीं जाएगा. यहां के वाहन दाहिने मुड़कर एक्सप्रेस रोड से नरौना चौराहा होते हुए निकलेंगे.

इसके अलावा रामबाग चौराहा से पी-रोड पर कोई भी वाहन नहीं जा सकेंगे. यहां के वाहन रामबाग चौराहे से दाहिने मुड़ ब्रह्मनगर चौराहा से निकलेंगे. जरीब चौकी चौराहा सीसामऊ से कोई भी वाहन पी रोड की तरफ नहीं जा सकेगा, ऐसे वाहन टेनरी चौराहा से निकाले जाएंगे. कल्याणपुर क्रॉसिंग से कोई भी वाहन पनकी की तरफ नहीं जाएंगे. यहां होकर जाने वाले वाहन गूबा गार्डन से बांये मुड़कर निकलेंगे.

सीएनजी पेट्रोल पम्प से कोई भी वाहन कल्याणपुर क्रॉसिंग की तरफ नहीं जाएगा. ये सीएनजी पेट्रोल पम्प से दाहिने मुड़कर बगिया क्रॉसिंग से निकलेंगे.पनकी नहर से बड़ा वाहन कल्याणपुर क्रॉसिंग की तरफ नहीं जाएगा, चावला चौराहा से भी चार पहिया गोविन्द नगर की तरफ नहीं जाएगा.मलिक पेट्रोल पम्प सीटीआई तिराहा के पास से और भोला डेयरी से वाहन गोविन्द नगर नहीं जाएगा.

रिपोर्ट- आयुष तिवारी, कानपुर

Next Article

Exit mobile version