Dussehra 2022: कानपुर में बदले रूट पर चलेगा यातायात, दशहरे की शाम 5 बजे से शुरू होगा रास्‍तों में बदलाव

लालइमली चौराहा से कोई भी वाहन कारसेट परेड की तरफ नहीं आने दिया जाएगा जो वाहन लालइमली पर आ जाता है तो वह वाहन सिल्वर्टन तिराहा से वीआईपी रोड होते हुए मेघदूत तिराहा से माल रोड जा सकेगा. एमजी कॉलेज चौराहा से कोई भी वाहन साइकिल आदि कारसेट व नवीन मार्केट की तरफ नहीं जा सकेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | October 4, 2022 5:19 PM

Kanpur Traffic Diversion: कानपुर में परेड स्थित रामलीला मैदान में रावण वध एवं दशहरा मेला के आयोजन पर यातायात व्यवस्था न बिगड़े. इसके लिए 5 अक्टूबर को सायं 5 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक यातायात का डायवर्जन किया गया है. त्‍योहार के समय में घर से बाहर न‍िकलने से पहले आपको यह सूचना जरूर देखनी चाह‍िए.

यह रहेगा मार्ग का परिवर्तन

  • लालइमली चौराहा से कोई भी वाहन कारसेट परेड की तरफ नहीं आने दिया जाएगा जो वाहन लालइमली पर आ जाता है तो वह वाहन सिल्वर्टन तिराहा से वीआईपी रोड होते हुए मेघदूत तिराहा से माल रोड जा सकेगा.

  • एमजी कॉलेज चौराहा से कोई भी वाहन साइकिल आदि कारसेट व नवीन मार्केट की तरफ नहीं जा सकेंगे. यह वाहन सिल्वर्टन तिराहा से होते हुये लालइमली चौराहा से कर्नलगंज की तरफ जाएंगे.

  • बड़ा चौराहा से कोई भी वाहन परेड की तरफ नहीं जायेगा यह वाहन मेस्टन रोड होते हुए मूलगंज की तरफ व बड़ा चौराहा से चेतना चौराहा की तरफ जा सकेंगे.

  • चेतना चौराहा से कोई भी वाहन बड़ा चौराहा की तरफ नहीं जायेगा बल्कि यह वाहन मेघदूत की तरफ जा सकेंगे.

  • मेघदूत तिराहा से कोई भी वाहन बड़ा चौराहा की तरफ नहीं जा सकेगा.

  • यतीमखाना चौराहा से कोई भी वाहन परेड की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. यह वाहन लालइमली चौराहा की ओर जा सकेंगे.

  • पोस्ट ऑफिस तिराहा से कोई भी वाहन मेन रोड (परेड रोड) पर नहीं जाने दिया जाएगा. यह वाहन एनटीसी म्योर मील की ओर जा सकेंगे.

  • म्योर मील की तरफ से कोई भी वाहन कारसेट की तरफ नहीं जाएगा. यह वाहन एमजी चौराहा की ओर मोड़ दिया जाएगा.

  • लैंडमार्क तिराहा से कोई भी वाहन साइकिल आदि परेड की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. यह वाहन बड़ा चौराहा की ओर मोड़ दिये जाएंगे.

  • गिलिस बाजार चौराहा (कोतवाली) से कोई भी वाहन परेड की तरफ नहीं जा सकेगा.

यहां किये गए हैं पार्किंग के इंतजाम

  • अस्पताल रोड के किनारे

  • नवीन मार्केट के अन्दर

  • सोमदत्त प्लाजा के सामने

  • क्रिस्टल पार्किंग परेड

Also Read: कानपुर के बिल्हौर में गंगा में स्‍नान करने आए 6 लोग डूबे, एक शव बरामद और 5 अब भी लापता, राहत कार्य जारी

र‍िपोर्ट : आयुष त‍िवारी

Next Article

Exit mobile version