Kanpur News: मुख्तार के बेटे और वसी के मैनेजर की अग्रिम जमानत टली, आज आ सकता है बड़ा फैसला

Kanpur News: कानपुर हिंसा के आरोपित मुख्तार बाबा के बेटे और हाजी मोहम्मद वसी के मैनेजर की अग्रिम जमानत अर्जी सोमवार को टल गई है. दोनों की अग्रिम जमानत पर आज सुनवाई होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2022 9:56 AM
an image

Kanpur News: कानपुर में 3 जून को नई सड़क हिंसा के आरोपित मुख्तार बाबा के बेटे और हाजी मोहम्मद वसी के मैनेजर की मुश्किलें बढ़ गई हैं. दोनों आरोपियों की अग्रिम जमानत अर्जी सोमवार को अपर जिला जज जितेंद्र कुमार द्विवेदी की कोर्ट में टल गई है. दोनों की अग्रिम जमानत पर आज सुनवाई होगी. फिलहाल, आरोपी गिरफ्तारी से बचने की जुगत में हैं. उन पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है.

पुलिस रिपोर्ट न आने पर टली सुनवाई

विशेष लोक अभियोजक पंकज त्रिपाठी और एडीजीसी दिनेश अग्रवाल का कहना है कि मुख्तार अहमद के बेटे महमूद उमर और बिल्डर हाजी वसी के मैनेजर हमजा ने नई सड़क हिंसा का मैनेजमेंट देखा है, और हमजा हाजी वसी (बिल्डर) का पूरा काम देखता है. उसकी बिल्डिंगों का हिसाब किताब भी रखता है. वहीं अधिवक्ताओं का कहना है कि पुलिस रिपोर्ट न आने के कारण महमूद उमर और हमजा की अग्रिम जमानत अर्जी पर सोमवार को सुनवाई नहीं हो सकी. अब यह सुनवाई आज होगी.

सात उपद्रवियों की जमानत खारिज

कानपुर में तीन जून को हुई हिंसा में अपर जिला जज जितेंद्र कुमार द्विवेदी की कोर्ट में शुक्लागंज निवासी सिराज हुसैन, नई सड़क का फैजान हसन और चमनगंज जुबली रोड निवासी मो. फैजल की जमानत पर सुनवाई शुरू हुई. वहीं तीन आरोपितों की सात जमानत अर्जी को कोर्ट ने खारिज कर दिया है.

Also Read: Kanpur violence: हिंसा में पत्थरबाजी से लेकर बमबाजी तक फिक्स था रेट, ऐसे हुआ खुलासा…

रिपोर्ट- आयुष तिवारी

Exit mobile version