Kanpur Weather Forecast : कानपुर में बारिश से चार मंजिले मकान का हिस्सा गिरा, मलबे में दबकर मां-बेटी की हुई मौत
Kanpur Weather Forecast कानपुर : कानपुर में हो रहे मूसलाधार बारिश (Heavy Rain In Kanpur) के कारण मूलगंज थाना क्षेत्र के हटिया बर्तन बाजार में गुरूवार रात एक बड़े हादसे में चार मंजिला मकान ढहकर गिर गया. जिसमें मां-बेटी के दबकर मौत हो गई है. वहीं राहत कार्य अभी भी जारी है. प्रशासन ने इसके लिए सेना की मदद ली है.वहीं एनडीआरएफ की टीम भी अभी राहत कार्य में लगी हुई है.
Kanpur Weather Forecast कानपुर : कानपुर में हो रहे मूसलाधार बारिश (Heavy Rain In Kanpur) के कारण मूलगंज थाना क्षेत्र के हटिया बर्तन बाजार में गुरूवार रात एक बड़े हादसे में चार मंजिला मकान ढहकर गिर गया. जिसमें मां-बेटी के दबकर मौत हो गई है. वहीं राहत कार्य अभी भी जारी है. प्रशासन ने इसके लिए सेना की मदद ली है.वहीं एनडीआरएफ की टीम भी अभी राहत कार्य में लगी हुई है.
लगातार हो रही बारिश से गिरा चार मंजिले मकान का हिस्सा
हटिया बर्तन बाजार में जिस मकान में यह हादसा हुआ उसमें 50 वर्षीय मीना गुप्ता अपने परिवार के साथ तीसरे मंजिल पर रहती थीं. उनके साथ उनकी बेटी और दो बेटे भी रहते थे. मीना गुप्ता के पति की पहले ही मृत्यु हो गई थी. कानपुर में हो रहे लगातार बारिश के कारण गुरूवार रात मकान का एक बड़ा हिस्सा अचानक दरकने लगा.
Also Read: प्रेमी-प्रेमिकाओं ने मिलकर बनाया सॉल्वर गिरोह ,
पांच राज्यों की पुलिस के लिए सिरदर्द बना गिरोह का सरगना…
मां-बेटी की मलबे में दबकर मौत
मकान दरकने की बात सुनकर परिवार में हडकंप मच गया. घर के अंदर से परिवार के लोग तेजी से बाहर की ओर भागने लगे. जिस दौरान मीना गुप्ता और उनकी बीस वर्षिय बेटी की मौत बिल्डिंग के मलवे में दबकर हो गई.
एनडीआरएफ की टीम देर रात लखनऊ से पहुंची और बचाव कार्य को शुरू किया
बिल्डिंग गिरने की खबर सुनते ही प्रशासन तेजी से सक्रीय हुइ और पुलिस के साथ दमकल व नगर निगम की टीमें भी पहुंची जिसके बाद राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया. इस दौरान सेना की भी मदद ली गइ. जानकारी के मुताबिक अभी भी बचाव कार्य जारी है. एनडीआरएफ की टीम देर रात लखनऊ से पहुंची और बचाव कार्य को शुरू किया.
Kanpur: Portion of a four-storey building collapses in Mulganj Police Station area following rainfall. SSP Kanpur Nagar Preetinder Singh says, "A woman & a girl are feared trapped under the debris. Rescue operation is underway. An Army team has been called to join the operation." pic.twitter.com/ZZUzJRt1tQ
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 13, 2020
चक्रवाती तूफान ‘सिनलाखू’ के कारण कानपुर में अगले तीन दिनों के लिए मौसम को लेकर अलर्ट जारी
चक्रवाती हवाओं का एक क्षेत्र छत्तीसगढ़ के उत्तर पूर्व में भी बना है
चक्रवाती हवाओं का एक क्षेत्र छत्तीसगढ़ के उत्तर पूर्व में भी बना है. यह सारे सिस्टम एक अक्षीय रेखा से होकर जा रहे हैं. जिसके कारण कानपुर और आस-पास के जिलों मे भी अगले तीन दिनों तक जोरदार बारिश के आसार बने हुए हैं.
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya