Kanpur News: बर्फीली हवाओं ने कानपुर में बढ़ाई सर्दी, धूप ने दी लोगों को राहत, कोहरे से यातायात पर ब्रेक

Kanpur News: कानपुर में 72 घंटो से चल रही बर्फ़ीली हवाओं ने सर्दी बढ़ा दी है. दिन के तापमान में तो गिरावट आई है, लेकिन रात का पारा चढ़ गया है. मौसम विभाग का कहना है कि दिन में धूप निकलेगी लेकिन सुबह और शाम की सर्दी बढ़ेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2023 1:41 PM

Kanpur News: कानपुर में 72 घंटो से चल रही बर्फ़ीली हवाओं ने सर्दी बढ़ा दी है. दिन के तापमान में तो गिरावट आई है, लेकिन रात का पारा चढ़ गया है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया था कि शीतलहर का प्रकोप देखने को मिलेगा, लेकिन अब ऐसा बिल्कुल नहीं है. दरअसल मौसम विभाग का कहना है कि अब दिन में धूप निकलेगी लेकिन सुबह और शाम की सर्दी बढ़ेगी. ग्रामीण क्षेत्रों में गिर रहे कोहरे के कारण यातायात पर ब्रेक लगा है. कई ट्रेनें 1 से 17 घंटे तक लेट रही हैं. वही मौसम विभाग ने अगले 72 घंटो के लिए यलो अलर्ट जारी कर दिया है.

18 और 19 जनवरी को रहेगा गलन

मौसम विभाग ने 72 घंटो का अलर्ट जारी किया है. 18 और 19 जनवरी को गलन का अहसास रहेगा रविवार को दिन का तापमान 23 .4 डिग्री से 19 से डिग्री सेल्सियस हो गया है. वही रात के तापमान में 0.4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है. रात का तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस से 08.6 डिग्री सेल्सियस हो गया. वही दिन में तेज रफ्तार में बर्फ़ीली हवाएं चल रही है. सीएसए के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन सुनील पांडेय का कहना है कि सर्द हवाएं लगातार चलती रहेगी.जिससे रात का पारा गिरेगा. लेकिन जिस तरह से पहले ठंड का पूर्वानुमान किया गया था वैसा अब नहीं होगा. दिन में धूप से तापमान बढेगा और रात में तेजी से पारा गिरेगा.

कोहरे ने यातायात किया ध्वस्त

ट्रेनों और फ्लाइटों पर सर्दी और कोहरे का असर लगातार जारी है. रविवार को स्पाइस जेट की दिल्ली और मुंबई से की आने वाली फ्लाइटें निरस्त कर दिया गया. जबकि 49 ट्रेनें एक से 17 घंटे तक कानपुर सेंट्रल में लेट आई और गई. 1987 यात्रियों ने अपने टिकट लौटाए, जबकि 112 को कनेक्टिंग आरक्षण की वजह से दूसरी ट्रेनों में सफर की इजाजत दी गई.

Also Read: UPMSP: कानपुर में कैसे होगी यूपी बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षा, धूल खा रही हैं स्कूलों की जर्जर प्रयोगशालाएं
ये ट्रेनें रहीं लेट

ट्रेन संख्या 12452 श्रमशक्ति एक्सप्रेस दो घंटे, जबकि ट्रेन संख्या 22435 वंदे भारत पौने दो घंटे, 22436 वाराणसी से नई दिल्ली जाने वाले वंदे भारत ढाई घंटे, 12393 सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस छह घंटे, 20801 मगध एक्सप्रेस चार घंटे सहित 49 ट्रेनें लेट चल रही हैं.

रिपोर्ट- आयुष तिवारी

Next Article

Exit mobile version