21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कानपुर के यशवर्धन का कक्षा 7 से सीधे 9 में हुआ दाख‍िला, जांच में आईक्यू का स्‍तर 129 क‍िया गया दर्ज

माध्यमिक शिक्षा परिषद ने उन्हें कक्षा 7 से सीधे 9 में प्रवेश देने का निर्णय किया है. इससे पहले मनोविज्ञानियों ने यशवर्धन का टेस्ट लिया था जिसमें उनका आईक्यू साधारण 90-110 से काफी ज्यादा 129 पाया गया था. कक्षा 7 से सीधे 9 में प्रवेश होने से कॅरिअर में बचत के यह दो साल यशवर्धन को बड़ी सफलता देगा.

Kanpur News: इंसान के अंदर अगर बुद्धिमत्ता है तो वह जिंदगी की गति को काफी तेज कर देती है इसकी मिसाल कानपुर के यशवर्धन सिंह बने हैं. माध्यमिक शिक्षा परिषद ने उन्हें कक्षा 7 से सीधे 9 में प्रवेश देने का निर्णय किया है. इससे पहले मनोविज्ञानियों ने यशवर्धन का टेस्ट लिया था जिसमें उनका आईक्यू साधारण 90-110 से काफी ज्यादा 129 पाया गया था. कक्षा 7 से सीधे 9 में प्रवेश होने से कॅरिअर में बचत के यह दो साल आगे यशवर्धन को बड़ी सफलताएं दिला सकते हैं.

निःशुल्क पढ़ा रहे यशवर्धन

यशवर्धन रघुकुल विद्यालय कृष्णानगर में कक्षा 7 के छात्र हैं. उनकी बुद्धिमता को देखते हुए उन्हें कक्षा 9 में आज दाखिला दिया गया है. यशवर्धन सिविल सेवा की तैयारी करने वालों को एक कोचिंग इंस्टिट्यूट में निशुल्क पढ़ाते भी हैं. वह यूट्यूब चैनल से भी लोगों को पढ़ा रहे हैं. दो महीने पहले मंडलीय मनोविज्ञान केंद्र में यशवर्धन का एक टेस्ट हुआ था. इसमें आईक्यू 129 पाया गया था. जो असाधारण है. टेस्ट लेने वाली मंडलीय मनोविज्ञान केन्द्र की वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. संध्या शुक्ला बताती हैं कि यशवर्धन की उम्र 11 वर्ष है और इस उम्र में साधारण आईक्यू 90-110 के बीच होना चाहिए लेकिन यशवर्धन का आईक्यू 129 था, जो असाधारण है.

प्रदेश का पहला छात्र है यशवर्धन

सुपीरियर आईक्यू के आधार पर यशवर्धन प्रदेश का पहला ऐसा छात्र है जिसे कक्षा सात में रहते हुए सीधे कक्षा नौ में प्रवेश दिया गया है. यशवर्धन के पिता को जिला विद्यालय निरीक्षक राम किशोर ने दाख‍िला दिलवाने के लिए औपचारिक रूप से पत्र भी सौंप दिया है. यशवर्धन के पिता डॉ.अंशुमन सिंह ने उसके दाख‍िले के लिए उदय भारतीय इंटर कॉलेज, पाली का चयन प्रवेश के लिए किया जिसमें आज यशवर्धन का कक्षा 9 में प्रवेश हो गया. यशवर्धन ने पांच वर्षीय स्नातक-एलएलबी कोर्स के बाद एलएलएम करने का लक्ष्य रखा है. भविष्य में आईएफएस बनने का सपना है.

प्रवेश के लिए दी गई विशेष अनुमति

जिला विद्यालय निरीक्षक राम किशोर का कहना है कि कानपुर के लिए यह गौरव की बात है. असाधारण आईक्यू होने पर बोर्ड से छात्र ने अनुमति मांगी थी. माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा यशवर्धन को कक्षा 7 से इसी सत्र से 9 वी में प्रवेश देने की विशेष अनुमति दी गई है.

Also Read: Good News: कानपुर के मंधना में 5 एकड़ में बनेंगे आवास, आई नई परियोजना, जानें हर जरूरी बात…

र‍िपोर्ट : आयुष त‍िवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें