Kanpur News: अत्यधिक ठण्ड और शीतलहर के कारण कानपुर नगर के कक्षा-12 तक के सभी सरकारी और निजी शिक्षण संस्थान 23 और 24 दिसम्बर तक बन्द रखने के निर्देश दिए गए हैं. ये आदेश जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर ने जारी किया है.
डीएम के आदेश के अनुसार, 23 और 24 दिसंबर तक इंटर तक के सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे. यह आदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएससी और मदरसा आदि सभी बोर्ड पर लागू होगा.
कानपुर में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पारा गिरकर 8 डिग्री पर पहुंच गया. वही ठंड को देखते हुए डीएम ने स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया है. हालांकि, मौसम को देखते हुए डीएम नया आदेश बाद में भी जारी कर सकते हैं. इसके अनुसार स्कूल बंद रखने और खोलने का फैसला लिया जाएगा.
डीएम विशाख जी अय्यर का आदेश देर रात जारी हुआ. मौसम को देखते हुए संभावना जताई जा रही थी कि स्कूल बंदी का आदेश आ सकता है. शाम से ही लोग मीडिया के कार्यालय में फोन करके स्कूल आदेश की जानकारी प्राप्त करने में जुटे रहे. शाम तक सूचना विभाग से ऐसी कोई सूचना नहीं जारी की गयी थी, लेकिन देर रात डीएम ने स्कूल बंदी का आदेश जारी करके स्थिति को स्पष्ट कर दिया.