Kanwar Yatra 2022: सावन का महीना चल रहा है और देश के तमाम राज्यों में कांवड़ यात्रा भी जारी है. उत्तर प्रदेश में भी कांवड़ यात्रा चल रही है और कांवड़ियों पर जगह-जगह पुष्प वर्षा हुई है. कांवड़ियों के स्वागत की तस्वीरें पूरे प्रदेश से आ रही हैं तो वहीं इसे लेकर सियासत का दौर भी शुरू हो गया है. इस पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने सवाल उठाया है. उनके इस वार पर बीजेपी ने भी पलटवार किया है.
Delhi | BJP-led UP government showering flower petals on Kanwariyas using public money. We want them to treat everyone equally. They don't shower flowers on us (Muslims) instead, they bulldoze our houses: AIMIM MP, Asaduddin Owaisi pic.twitter.com/pdnyhDAStC
— ANI (@ANI) July 27, 2022
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि कांवड़ यात्रा पर आप टैक्स पेयर के पैसों से हेलीकॉप्टर से फूल बरसा रहे हैं. पुलिस के ऑफिसर उनके पैरों की मालिश कर रहे हैं. गाजियाबाद में आपने लोहार की दुकान को बंद करवा दिया. मेरठ के एक पुलिस स्टेशन में एक मुसलमान ऑफिसर का आपने नाम हटवा दिया. AIMIM प्रमुख ने कहा कि अगर कोई चंद मिनट के लिए नमाज़ पढ़ता है तो पब्लिक पॉलिसी डिस्टर्ब हो रही है. मैं भाजपा से कहता हूं कि आप सबके साथ समान व्यवहार करें भेदभाव ना करें. अगर सबका साथ सबका विकास है तो हम पर फूल नहीं चढ़ाते हमारे घरों पर बुलडोजर चढ़ा देते हैं.
डिप्टी सीएम केशव मौर्य बोले-उल्टे सीधे बयान देना ठीक नहीं
डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने ओवैसी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि असदुद्दीन ओवैसी फिजूल की बातें करते हैं. वे कांवड़ यात्रा के महत्व को पढ़ें. एक निजी चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा कि ओवैसी देश विरोधी बातें करना बंद कर दें. देश में तीर्थ यात्रियों की सेवा करने की परम्परा है. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी अपना एक सूत्रीय एजेंडा चलाने के लिए ऐसे बयान देते हैं और वो है अपना वोट बैंक बनाना.