14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलीगढ़ में कन्या सुमंगला योजना बेटियों के लिए बना वरदान, 14 हजार से ज्यादा हैं लाभार्थी, ऐसे करें आवेदन

कन्या सुमंगला योजना से माता पिता को भी परिवार नियोजन की महत्ता समझ आ गई है, जिनके दो से ज्यादा बच्चे हैं, क्योंकि दो से ज्यादा बच्चा होने पर कन्या सुमंगल योजना का लाभ बेटियों को का भुगतान नहीं मिल पाएगा. जिन परिवारों में दो बेटियां हैं तो उन दोनों बेटियों को योजना का लाभ मिलता है.

Aligarh News: सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना बेटियों के लिए वरदान साबित हो रही है. अलीगढ़ में 14 हजार से ज्यादा लाभार्थी योजना का फायदा उठा रहे हैं. कन्या सुमंगला योजना वर्ष 2019 में शुरू की गई थी. वर्ष 2022 तक जनपद में 16 हजार 280 आवेदन हुए, जिसमें से 14 हजार 157 लाभार्थियों को योजना का लाभ मिल रहा है.

कन्या सुमंगला योजना यह है…

कन्या सुमंगला योजना से माता पिता को भी परिवार नियोजन की महत्ता समझ आ गई है, जिनके दो से ज्यादा बच्चे हैं, क्योंकि दो से ज्यादा बच्चा होने पर कन्या सुमंगल योजना का लाभ बेटियों को का भुगतान नहीं मिल पाएगा. जिन परिवारों में दो बेटियां हैं तो उन दोनों बेटियों को योजना का लाभ मिलता है. यदि दो बेटियां एक बेटा है तो लाभ नहीं मिलता. जिन परिवारों में एक बेटा एक बेटी उनको भी योजना का लाभ मिलता है.

यह चाहिए डॉक्यूमेंट

कन्या सुमंगला योजना में आवेदन के लिए आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, परिवार की वार्षिक आय तीन लाख रुपए अधिकतम, पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक अकाउंट की फोटो कॉपी की जरूरत होती है.

ऐसे करें आवेदन…

कन्या सुमंगला योजना के लिए आनलाइन आवेदन सीएससी केंद्र साइबर कैफे, स्मार्टफोन या कम्प्यूटर आदि से पर जाकर कर सकते हैं. जिला प्रोबेशन कार्यालय से भी संपर्क कर सकते हैं.

कन्या सुमंगला योजना की 6 कैटेगरी कौन-कौन सी…

  1. प्रथम श्रेणी में बेटी के होने पर 2000 रुपए का भुगतान.

  2. द्वितीय श्रेणी में एक वर्ष के पूर्ण होने पर 1000 रुपए का भुगतान.

  3. तृतीय श्रेणी में कक्षा 1 में प्रवेश पर 2000 रुपए.

  4. चतुर्थ श्रेणी में कक्षा 6 में प्रवेश होने पर 2000 रुपए.

  5. पंचम श्रेणी में कक्षा 9 में प्रवेश होने पर 3000 रुपए.

  6. छटवीं श्रेणी में 10 या 12 पास कर स्नातक या डिप्लोमा में प्रवेश लेने पर 5000 रुपए

अलीगढ़ डीएम ने की योजना की समीक्षा…

जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने एसडीएम, बीडीओ, एबीएसए आदि अधिकारियों को निर्देशित किया कि पोर्टल का नियमित निरीक्षण कर आवेदन पत्रों को अग्रसारित करें. किसी भी स्तर पर आवेदन पत्रों को लंबित न रखा जाए. डीएम ने ज़िला प्रोबेशन अधिकारी स्मिता सिंह को निर्देशित किया कि प्रतिदिन पोर्टल चैक करें. यदि तहसील में एसडीएम स्तर पर सत्यापन लंबित है, तो उन्हें और यदि ब्लॉक इस विभागीय स्तर पर लंबित है, तो सीडीओ को प्रतिदिन अवगत कराएं. स्मिता सिंह ने बताया कि एबीएसए स्तर पर 115, खण्ड विकास अधिकारी चंडौस स्तर पर 102, अकराबाद 73, जवां 68 एवं टप्पल 63 समेत कुल 676 आवेदन सत्यापन के लिए लंबित हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें