Karva Chauth 2022: करवा चौथ पर किस रंग की साड़ी पहनें, पति अपनी पत्नी को क्या गिफ्ट दें, जानें सबकुछ

Karva Chauth 2022: ज्योतिष के अनुसार, महिलाएं अपनी राशि के अनुसार, करवा चौथ पर साड़ी पहनें और पति अपनी पत्नी की राशि के अनुसार ही उन्हें गिफ्ट दें, तभी पति-पत्नी को शुभ फल की प्राप्ति होती है.

By Sohit Kumar | October 13, 2022 8:48 AM

Karva Chauth 2022: करवा चौथ (karva chauth 2022) पर महिलाएं पारंपरिक परिधान साड़ी पहनकर पूजन करती हैं. मॉडर्न जमाने में पति अपनी पत्नी को करवा चौथ पर गिफ्ट देते हैं. ज्योतिष के अनुसार, महिलाएं अपनी राशि के अनुसार, करवा चौथ पर साड़ी पहनें और पति अपनी पत्नी की राशि के अनुसार गिफ्ट दें, ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से दांपत्य जीवन खुशहाल रहता है और पति-पत्नी को शुभ फल की प्राप्ति होती है.

चांद को अर्घ देकर व्रत खोलें महिलाएं

ज्योतिष के अनुसार, इस बार करवा चौथ का शुभ मुहूर्त 13 अक्टूबर यानी आज के दिन पड़ रहा है. इसलिए करवाचौथ पर्व आज के ही दिन है. करवाचौथ का चांद रात 8 बजकर 20 मिनट पर उदय होगा. आसमान में अगर बादल हैं, तो करवा चौथ का व्रत रखने वाली महिलाएं, जिधर से चांद निकलता है, उधर मुंह करके चांद को अर्घ देकर अपना व्रत पूरा कर सकती हैं.

राशि के अनुसार पहने साड़ी

ज्योतिषाचार्य पंडित ह्रदय रंजन शर्मा ने बताया कि ज्योतिष के अनुसार, करवा चौथ पर यदि पत्नी विशेष रंग के कपड़े पहनें और पति अपनी पत्नी की राशि के अनुसार गिफ्ट दें, तो पति-पत्नी के दांपत्य जीवन में सदैव खुशहाली रहेगी.

Also Read: करवा चौथ के दिन भूलकर भी न करें ये काम, सुहाग‍िनें ऐसे खोलें व्रत, सुनें करवा की कथा, जानें पूजन-व‍िध‍ि
पति अपनी पत्नी को राशि के अनुसार दें गिफ्ट

  • मेष- महिलाएं गुलाबी रंग की साड़ी पहनें. पति अपनी पत्नी को उनकी पसंद के वस्त्र, आभूषण, कार, परफ्यूम के साथ ही गोल्डन ज्वेलरी भी गिफ्ट दे सकते हैं.

  • वृषभ- महिलाएं पीले रंग की साड़ी पहनें. पति अपनी पत्नी को लाल रंग की मिठाई, मूंगे से बने आभूषण, अंगूठी व तांबे की वस्तुएं गिफ्ट में दें.

  • मिथुन- महिलाएं हरे रंग की साड़ी पहनें. पत्नी को पीले रंग के कपड़े, सोने के आभूषण, धार्मिक वस्तु, पीले रंग की मिठाई गिफ्ट में दें.

  • कर्क- महिलाएं लहरिया साड़ी पहनें. पत्नी को चांदी या मोती से संबंधित गिफ्ट दें.

  • सिंह- महिलाएं लाल रंग की साड़ी पहनें. पत्नी को जूते, चप्पल, गोल्डन कलर की साड़ी, घड़ी, तांबे से बनी गिफ्ट दें.

  • कन्या- महिलाएं हरी लाइन वाली साड़ी पहनें. पत्नी को हरे रंग के कपड़े, सजावटी चीज, हरे रंग की चूड़ियां गिफ्ट दें.

  • तुला- महिलाएं गुलाबी रंग की साड़ी पहनें. पत्नी को गुलाबी रंग की साड़ी, गुलाबी रत्नों का हार गिफ्ट दे सकते हैं.

  • वृश्चिक- महिलाएं प्लेन साड़ी पहनें. पत्नी को लाल पीले रंग का कोई गिफ्ट दें.

  • धनु- महिलाएं हल्की पीली साड़ी पहनें. पीले रंग का वस्त्र, पीले रंग का गिफ्ट दें.

  • मकर- महिलाएं कत्थई रंग की साड़ी पहनें. पत्नी को मैरून रंग की चीजें गिफ्ट दे सकते हैं.

  • कुंभ- महिलाएं मेहरून रंग की साड़ी पहनें.ज्ञपत्नी को मैरून, नीले रंग के वस्त्र, सोने के गहने गिफ्ट दे सकते हैं.

  • मीन- महिलाएं नीले रंग की साड़ी पहनें. पती अपनी पत्नी को पीले रंग के गिफ्ट दे सकते हैं.

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Next Article

Exit mobile version