Karwa Chauth 2022: करवा चौथ पर चांद के दीदार तक पत्नियां रहती हैं निर्जला व्रत, पति क्या करते हैं?

Karwa Chauth 2022: करवा चौथ पर पत्नी जब सारा दिन निर्जला व्रत रखने के बाद उपवास खत्म करती हैं, तो कोशिश करें कि पति भी उनके लिए घर पर कुछ स्पेशल बनाकर खिलाएं और साथ ही एक प्यारा सा गिफ्ट भी दें. इसके अलावा एक और महत्वपूर्ण काम ये है कि....

By Sohit Kumar | October 13, 2022 2:46 PM

Karwa Chauth 2022: करवा चौथ का उपवास भारतीय महिलाओं के लिए किसी बड़े पर्व से कम नहीं है. आज के दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति के लिए बिना कुछ खाए-पीए दिनभर निर्जला व्रत रखती हैं. आज के दिन महिलाएं भगवान गणेश,गौरी और चंद्रमा की पूजा करती हैं. चंद्रमा की पूजा से महिलाएं वैवाहिक जीवन में सुख शांति और पति की लंबी आयु का वरदान पाती हैं, लेकिन करवा चौथ के दिन पति क्या करते हैं. ये सवाल आपके मन में चल रहा है, तो आप सही जगह हैं. आइए बताते हैं…

पति की लंबी आयु के लिए पूरे दिन निर्जला व्रत रहती हैं पत्नी

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, महिलाएं पूरे दिन सिर्फ निर्जला उपवास ही नहीं रखती हैं, बल्कि वो इस बीच घर का काम भी करती रहती हैं. ऐसे में पती का भी फर्ज बनता है कि वे पत्नी की हर छोटे-बड़े काम में मदद करें. सुहागिन महिलाएं रात में चांद निकलने के बाद उसके दर्शन कर अर्घ्य देने के बाद अपना उपवास खत्म करती हैं. ऐसे में पती का फर्ज बनता है कि वे पहले से उनके लिए अन्न और जल तैयार रखें. कुछ पति तो अपनी पत्नी की लंबी आयु के लिए उपवास भी रखते हैं. ऐसा करने से दोनों के बीच प्यार बढ़ता है.

करवा चौथ के दिन पति अपनी पत्नी के लिए क्या करें

पत्नी जब सारा दिन निर्जला व्रत रखने के बाद उपवास खत्म करती हैं, तो कोशिश करें कि आप भी उनके लिए घर पर कुछ स्पेशल बनाकर खिलाएं और साथ ही एक प्यारा सा गिफ्ट भी दें. ऐसा करने से आपकी पत्नी न सिर्फ खुश होगी बल्कि उन्हें भी एहसास होगा कि, आप भी उन्हें प्रेम करते हैं. अगर आपको खाना बनाना नहीं आता है तो अपनी वाइफ को रेस्टोरेंट में ले जाकर उनका मनपसंद खाना खिला सकते हैं, और हां कोशिश करें कि उस दिन ऑफिस से छुट्टी ले लें, अगर नहीं ले सकते तो शाम को जल्दी घर आ जाएं और अपना अधिक से अधिक समय पत्नी और परिवार के साथ बिताएं.

Next Article

Exit mobile version