19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kasganj Election Update 2022: कासगंज में मतदान संपन्न, 10 मार्च को आएगा चुनाव परिणाम

कासगंज की तीन विधानसभा सीट (कासगंज सदर, अमांपुर और पटियाली) पर मतदान संपन्न हो चुका है. जिले में सुबह सात बजे से शाम 5 बजे तक 62.98 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है.

कासगंज जिले में कुल

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर मतदान संपन्न हो गया है. इस दौरान कासगंज जिले में कुल 62.98 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है.

कासगंज में 5 बजे तक 59.11 फीसदी मतदान

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर मतदान संपन्न हो गया है. इस दौरान कासगंज जिले की सभी तीन विधानसभा सीट (कासगंज सदर, अमांपुर और पटियाली) पर सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक 59.11 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है.

कासगंज में फर्जी मतदान करने वाले 9 लोग हिरासत में

कासगंज में फर्जी मतदान करने वाले नौ आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. इनमें चार आरोपी भरगैन के और पांच गंजडुंडवारा के रहने वाले हैं. एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे के मुताबिक, मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.

कासगंज में 3 बजे तक 50.75 फीसदी मतदान

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. इस दौरान कासगंज जिले की सभी तीन विधानसभा सीट (कासगंज सदर, अमांपुर और पटियाली) पर सुबह 7 बजे से 3 बजे तक 50.75 फीसदी मतदान हुआ है.

योगी आदित्यनाथ मुझसे बेहतर सीएम हैं- राजनाथ सिंह

प्रतापगढ़ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘मैं भी मुख्यमंत्री रहा हूं और योगी आदित्यनाथ भी मुख्यमंत्री रहे हैं. यह कहने में मुझे कोई संकोच नहीं है कि योगी आदित्यनाथ मुझसे बेहतर और अच्छे मुख्यमंत्री रहे हैं. उन्होंने कहा कि, जिन माफियाओं ने अपना आलिशान महल खड़ा कर रखा था उसपर बुलडोजर चलाने के बाद योगी आदित्यनाथ ने फ़ैसला किया कि वहां पर किसी पूंजीपति का महल नहीं बनेगा बल्कि गरीबों के लिए उस स्थान पर घर बनाया जाएगा.’

सीएम योगी ने बिजली, दवा और वैक्सीनेशन का किया जिक्र

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मोहम्मदी (लखीमपुर खीरी-यूपी) में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, आज बिजली देने में भेदभाव नहीं, दवा देने में भेदभाव नहीं, सड़क बनाने में भेदभाव नहीं और कोविड काल में आपने देखा सबको वैक्सीन-फ्री वैक्सीन, फ्री टेस्ट, फ्री उपचार.

कासगंज में 1 बजे तक 37.57 फीसदी मतदान

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. इस दौरान कासगंज जिले की तीन विधानसभा सीट (कासगंज सदर, अमांपुर और पटियाली) पर सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक 37.57 फीसदी मतदान हुआ है.

कासगंज के डिलौरी में आयोग ने पीठासीन अधिकारी को बदला

कासगंज के डिलौरी में चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. यहां एक वीडियो वायरल होने के बाद आयोग ने पीठासीन अधिकारी को बदल दिया है. निर्वाचन अधिकारी का कहना है कि घटना की पुष्टि नहीं हुई है. महिला ने पीठासीन अधिकारी पर आरोप लगाए थे. मामला पटियाली की बूथ संख्या 261 का है,

अमांपुर विधानसभा के बूथ संख्या 253 पर चुनाव बहिष्कार

कासगंज की अमांपुर विधानसभा के बूथ संख्या 253 में चुनाव बहिष्कार किया गया है. यहां गांव झीगन के ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार किया है. झीगन गांव में 438 वोट हैं, पोलिंग बूथ गांव से 6 किमी दूर होने पर ग्रामीणों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए मतदान का बहिष्कार किया है, जानकारी मिलते ही एसडीएम ग्रामीणों के समझाने मौके पर पहुंच गए.

कासगंज में 11 बजे तक 22.54 फीसदी मतदान

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. इस दौरान कासगंज जिले की तीन विधानसभा सीट (कासगंज सदर, अमांपुर और पटियाली) पर सुबह 7 बजे से 11 बजे तक 22.54 फीसदी मतदान हुआ है.

कासगंज में 9 बजे तक 9.53 फीसदी मतदान

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. इस दौरान कासगंज जिले की तीन विधानसभा सीट (कासगंज सदर, अमांपुर और पटियाली) पर सुबह 7 बजे से 9 बजे तक 9.53 फीसदी मतदान हुआ है.

सपा ने ट्वीट कर दर्ज कराई शिकायत

समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर चुनाव आयोग से शिकायत दर्ज कराई है. पार्टी का आरोप है कि कासगंज जिले की पटियाली विधानसभा 102 बूथ नंबर 290 पर प्रशासन के सहयोग से बीजेपी का एजेंट अंदर बैठकर मतदान प्रभावित कर रहा है. तत्काल प्रभाव से संज्ञान ले चुनाव आयोग सुचारू एवं निष्पक्ष मतदान करें सुनिश्चित. दोषियों पर हो कार्रवाई.

मतदान केंद्रों पर PWD मतदाताओं को पूर्ण सुविधा

उत्तर प्रदेश चुनाव आयोग ने ट्वीट कर लिखा, तीसरे चरण के अंतर्गत मतदान केंद्रों पर पहुंचने वाले बुजुर्ग मतदाताओं और PWD मतदाताओं को पूर्ण सुविधा महैया कराई जा रही है. इसके साथ ही मतदाताओं को अधिकारियों द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जा रहा है.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए 16 ज़िलों की 59 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. इस बीच सपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर लिखा, यूपी के 16 ज़िलों के 59 विधान सभा की सीटों पर आज तीसरे चरण के मतदान में सभी बढ़ चढ़कर अपना वोट जरूर डालें तथा अपने वोट से अपना उद्धार खुद करें. साथ ही, विरोधी दलों के हर प्रकार के छद्म व अनवरत् छलावे से मुक्ति के लिए यूपी में सत्ता का सुखद परिवर्तन भी जरूरी.

मायावती ने बीजेपी पर बोला हमला

मायावती ने लिखा, ‘यूपी के ख़ासकर ग़रीबों को और ग़रीब बनाने वाली इनकी ग़लत नीतियों पर अब और ज़्यादा भरोसा करने के बजाय वादा निभाने वाली बीएसपी पर ही पूर्ण भरोसा का सही विकल्प. अपने आत्म-सम्मान के साथ शान्ति से जीने के लिए मामूली रोजी-रोज़गार भी नहीं उपलब्ध करा पाना भाजपा सरकार की सबसे बड़ी विफलता, बल्कि जो रोज़गार थे वे भी अधिकांश छिन गए हैं. सबसे पहले रोजी-रोटी की ज़िम्मेदारी, यही वक्त की सबसे बड़ी मांग है.

बूथ संख्या 341 पर ईवीएम मशीन खराब

कासगंज जिले की कासगंज सदर विधानसभा सीट पर मतदान का सिलसिला जारी है. इस बीच खबर है कि जिले की कन्या डिग्री कॉलेज में ईवीएम खराब हो गई गई है. यहां बूथ संख्या 341 पर ईवीएम मशीन खराब हो गई है.

Kasganj vidhan sabha chunav 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 16 जिलों के 59 निर्वाचन क्षेत्रों में तीसरे चरण के लिए आज मतदान होना है. कासगंज की तीन विधानसभा सीट (कासगंज सदर, अमांपुर और पटियाली) पर रविवार यानी आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका है. जिले के 10,32,979 मतदाता 37 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे.

समाजवादी पार्टी ने लगाया मतदान प्रभावित करने का आरोप

समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर चुनाव आयोग से शिकायत दर्ज कराई है. पार्टी ने ट्वीट कर लिखा, कासगंज जिले की पटियाली विधानसभा 102 बूथ नंबर 290 पर प्रशासन के सहयोग से बीजेपी का एजेंट अंदर बैठकर मतदान प्रभावित कर रहा है. तत्काल प्रभाव से संज्ञान ले चुनाव आयोग सुचारू एवं निष्पक्ष मतदान करें सुनिश्चित. दोषियों पर हो कार्रवाई.

चुनाव आयोग ने PWD मतदाताओं को किया सम्मानित

उत्तर प्रदेश चुनाव आयोग ने ट्वीट कर लिखा, तीसरे चरण के अंतर्गत मतदान केंद्रों पर पहुंचने वाले बुजुर्ग मतदाताओं और PWD मतदाताओं को पूर्ण सुविधा महैया कराई जा रही है. मतदाताओं को अधिकारियों द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर किया जा रहा सम्मानित.

मायावती ने जनता से की मतदान की अपील

Kasganj vidhan sabha chunav 2022: बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर लिखा, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए 16 ज़िलों की 59 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. इस बीच सपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर लिखा, यूपी के 16 ज़िलों के 59 विधान सभा की सीटों पर आज तीसरे चरण के मतदान में सभी बढ़ चढ़कर अपना वोट जरूर डालें तथा अपने वोट से अपना उद्धार खुद करें. साथ ही, विरोधी दलों के हर प्रकार के छद्म व अनवरत् छलावे से मुक्ति के लिए यूपी में सत्ता का सुखद परिवर्तन भी जरूरी.

कासगंज जिले में 37 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर

Kasganj vidhan sabha chunav 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 16 जिलों के 59 निर्वाचन क्षेत्रों में तीसरे चरण के लिए आज मतदान होना है. कासगंज की तीन विधानसभा सीट (कासगंज सदर, अमांपुर और पटियाली) पर रविवार यानी आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका है. जिले के 10,32,979 मतदाता 37 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे.

कासगंज विधानसभा से प्रत्याशी

कासगंज सदर विधानसभा सीट से भाजपा ने फिर से मौजूदा विधायक देवेंद्र सिंह पर भरोसा जताया है. वहीं समाजवादी पार्टी ने अपने पुराने प्रत्याशी मानपाल सिंह को टिकट दिया है, जबकि बसपा ने मोहम्मद आरिफ, कांग्रेस ने कुलदीप पांडेय, आप ने मानपाल कश्यप को चुनावी मैदान में उतारा है.

कासगंज सदर सीट के मतदाताओं की संख्या
  • कुल मतदाता- 3,63,680

  • पुरुष मतदाता- 1,93,828

  • महिला मतदाता- 1,69,843

  • अन्य मतदाता- 09

पटियाली विधानसभा से प्रत्याशियों के नाम

पटियाली विधानसभा से भाजपा ने ममतेश शाक्य को प्रत्याशी बनाया है. समाजवादी पार्टी ने पटियाली विधानसभा के लिए नादिरा सुल्तान को अपना प्रत्याशी बनाया है. बसपा ने नीरज किशोर मिश्रा, कांग्रेस ने इमरान अली, आप ने युसुफ पठान को चुनावी मैदान में उतारा है.

पटियाली के मतदाताओं के आंकड़े
  • कुल मतदाता- 3,58,725

  • पुरुष मतदाता- 1,91,402

  • महिला मतदाता- 1,67,301

  • अन्य मतदाता- 22

अमांपुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी

अमांपुर विधानसभा सीट से भाजपा ने हरिओम वर्मा को टिकट दिया है. सपा ने सत्यभान शाक्य को चुनावी मैदान में उतारा है, जबकि बसपा ने सुभाष शाक्य, कांग्रेस ने दिव्या शर्मा, आप ने मनोज राजपूत को अपना उम्मीदवार बनाया है.

अमांपुर में मतदाताओं के आंकड़े
  • कुल मतदाता – 3,10,574

  • पुरूष मतदाता – 1,66,503

  • महिला मतदाता – 1,44,051

  • अन्य मतदाता- 20

कासगंज जिले में 687 पोलिंग बूथों पर होगी वेबकास्टिंग

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के मुताबिक जिले में वोटिंग के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने की हर संभव कोशिश की जाएगी. इस दौरान शांति भंग करने वालों से प्रशासन शक्ति से निपटेगा. इसके अलावा 687 पोलिंग बूथों से सीधी वेबकास्टिंग की जाएगी. वेबकास्टिंग के माध्यम से निर्वाचन आयोग की नजर भी इन बूथों पर बनी रहेगी. कानून व्यवस्था की स्थिति के लिए पीएसी को लगाया गया है.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

जिले में मतधान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में 45 कंपनी अर्ध सैनिक बल और दो प्लाटून केंद्रीय पुलिस बल के करीब 4550 जवान लगे हैं. दो कंपनी पीएसी के करीब 150 जवान कानून व्यवस्था में रहेंगे. इसके अलावा सिविल पुलिस के 80 उपनिरीक्षक, 2000 मुख्य आरक्षी व आरक्षी, 2200 होमगार्ड, सुरक्षा व्यवस्था में लगाए गए हैं. जिले में 117 क्रिटिकल बूथ है. इसके अलावा 89 क्लस्टर मोबाइल टीमें हैं. साथ ही 94 सेक्टर मोबाइल टीमें, और 4550 अर्ध सैनिक बल व केंद्रीय पुलिस के जवान तैनात रहेंगे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें