24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kasganj: चप्पल लेकर ट्रेन की बोगी पर चढ़ा बंदर, उतारने गए युवक की करंट से जलकर मौत, मंजर देख सहमे लोग

Kasganj News: उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन की छत पर चढ़ा युवक जिंदा जल गया. उसे जलते देख जल्दी से ओएचई लाइन बंद करवायी गई. युवक को जिंदा जलता देख मौके पर हड़कंप मच गया.

Kasganj News: उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन की छत पर चढ़ा युवक जिंदा जल गया. युवक काफी देर तक ट्रेन की छत पर जलता रहा. उसे जलते देख जल्दी से ओएचई लाइन बंद करवाई गई. जिसके बाद उसे नीचे उतारा गया. इस दौरान युवक को जिंदा जलता देख मौके पर हड़कंप मच गया. जिसका वीडियो अभी सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.

दरअसल पूरा मामला रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 का है. जहां एक महिला यात्री की चप्पल लेकर बंदर ट्रन की बोगी पर चढ़ गया था. इस दौरान युवक चप्पल उतारने के लिए बोगी पर चढ़ गया. और OHE लाइन की चपेट में आ गया.  मिली जानकारी के अनुसार युवक करीब 15 मिनट तक जलता रहा.

Also Read: Kasganj Accident: कासगंज में भीषण सड़क हादसा, बोलेरो और टेंपो की टक्कर में दो बच्चों सहित आठ की मौत
कासगंज से फर्रुखाबाद जा रही थी ट्रेन

गौरतलब है कि कासगंज से फर्रुखाबाद की ओर जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफॉर्म संख्या-2 पर खड़ी थी. इस दौरान एक महिला यात्री का चप्पल बंदर लेकर ट्रेन की छप पर भाग गया. जहां अन्य यात्रियों के शोर मचाने पर बंदर बोगी पर ही चप्पल को छोड़ गया. जिसके बाद रेलवे स्टेशन पर काम करने वाला वेंडर अशोक उस महिला यात्री की चप्पल उतारने के  लिए ट्रेन की छत पर चढ़ गया. और OHE लाइन की चपेट में आ गया.

छटपटाता रहा था युवक

मिली जानकारी के अनुसार करंट लगने के बाद युवक खुद को छुड़ाने के लिए छटपटाता रहा था. जैसी ही हादसे की सूचना रेलवे अधिकारियों को मिली. विद्युत आपूर्ति को बंद कर दिया गया और अग्निशमन उपकरणों से आग को बुझाया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है. फिलहाल इस हादसे में रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया है. लोग सदमे में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें