Varanasi News: ईशनिंदा पर काशी धर्म परिषद ने जताई नाराजगी, विवादित बयान देने वालों पर कार्रवाई की मांग
टिप्पणी करने वाले सरफराज और मौलाना इलियास शराफुद्दीन की गिरफ्तारी की मांग को लेकर काशी धर्म परिषद के महंत बालकदास ने शुक्रवार को लालपुर-पांडेयपुर थाने में तहरीर दी. काशी धर्म परिषद के अध्यक्ष महंत बालक दास ने कहा कि रोज अपने देवी–देवताओं का अपमान इस्लामी कट्टरपंथियों द्वारा होते हुए देख रहे हैं.
Varanasi News: टीवी न्यूज चैनल पर डिबेट के दौरान भगवान शिव के ऊपर अपमानजनक टिप्पणी को लेकर काशी धर्म परिषद आक्रोशित है. टिप्पणी करने वाले सरफराज और मौलाना इलियास शराफुद्दीन की गिरफ्तारी की मांग को लेकर काशी धर्म परिषद के महंत बालकदास ने शुक्रवार को लालपुर-पांडेयपुर थाने में तहरीर दी. काशी धर्म परिषद के अध्यक्ष महंत बालक दास ने कहा कि रोज अपने देवी–देवताओं का अपमान इस्लामी कट्टरपंथियों द्वारा होते हुए देख रहे हैं. अब सब बर्दाश्त के बाहर हो चुका है.
‘इनको जेल भिजवाने की जरूरत है’
काशी धर्म परिषद महंत बालक दास ने आक्रोशित होकर कहा कि हिंदू समाज की भावनाए आहत करने वाले अपराधियों को जेल में डालो, इस्लामी जिहादियों के खिलाफ अब संतों ने मोर्चा खोल दिया है. हिंदू समाज को इन जिहादियों से बचाना ही हमारा धर्म है. सरकार इन जिहादियों के खिलाफ कठोर कार्यवाई करे. हम रोज अपने देवी–देवताओं का अपमान इस्लामी कट्टरपंथियों द्वारा होते हुए देख रहे हैं. अब सब बर्दाश्त के बाहर हो चुका है. उन्होंने कहा कि 31 मई, 2022 को टीवी चैनल पर भगवान शिव पर टिप्पणी करने वाला सरफराज और मौलाना इलियास शर्फुद्दीन खुलेआम घूम रहा है. आज तक किसी मुस्लिम धर्मगुरु ने इन सबों के खिलाफ कुछ नहीं कहा. हमने धैर्य के साथ लालपुर–पांडेयपुर थाने में तहरीर दिया हैं ताकि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सके. हमें कानून पर भरोसा है. पुलिस तत्काल इन दोनों जिहादियों को गिरफ्तार कर जेल में डाले. लालपुर–पाण्डेयपुर थाना प्रभारी सतीश यादव को मौलानाओं का वीडियो दिखाकर सारे साक्ष्य सौंपे गये. थाना प्रभारी ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई करने का आश्वासन दिया. काशी धर्म परिषद के प्रवक्ता एवं विशाल भारत संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव ने कहा कि रोज अपमान करने वालों को जेल में डालो. ये भारत के दुश्मन हैं और भारत को आतंकित करना चाहते हैं. इन आतंकियों और जिहादियों से डरने की नहीं, कानूनी रास्ते से इनको जेल भिजवाने की जरूरत है.
रिपोर्ट : विपिन सिंह