Loading election data...

देशभर में पत्‍थरबाजी पर काशी धर्म परिषद का ऐलान- 16 निंदा प्रस्‍तावों के साथ हिंसा का करेंगे विरोध

काशी धर्म परिषद ने पातालपुरी मठ के महंत बालक दास जी महाराज की अध्यक्षता में शुक्रवार (जुमा) को देशभर में जुमा की नमाज के बाद नमाजियों द्वारा की गई हिंसा के लिए निंदा प्रस्ताव पारित किया. इसमें 16 प्रस्ताव प्रस्तुत किये गए.

By Prabhat Khabar News Desk | June 11, 2022 2:53 PM

Varanasi News: जुमे की नमाज के बाद से हो रही हिंसा और कट्टरपंथ‍ियों की ओर से निलंब‍ित बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा का गला काटने और रेप की धमकी की कठोर निंदा करते हुए संत समाज ने इस्लामी जिहादियों पर तत्काल अंकुश लगाने की सरकार से अपील की है. वाराणसी के वैष्णव विरक्त संत समाज की ओर से सुदामा कुटी में काशी धर्म परिषद की कट्टरपंथ‍ियों के आतंक से भारत को बचाने के उद्देश्य से बैठक की गई.

निंदा प्रस्ताव पारित किया

काशी धर्म परिषद ने पातालपुरी मठ के महंत बालक दास जी महाराज की अध्यक्षता में शुक्रवार (जुमा) को देशभर में जुमा की नमाज के बाद नमाजियों द्वारा की गई हिंसा के लिए निंदा प्रस्ताव पारित किया. इसमें 16 प्रस्ताव प्रस्तुत किये गए. सुदामा कुटी में जुटे संतों, महंतों एवं आचार्यों ने हिंसा की घटना को भयावह और भारतीयों को डराने वाला बताया. इसमें घोषणा की गई कि कट्टरपंथ‍ियों की हिंसा को संत समाज बर्दाश्त नहीं करेगा. काशी धर्म परिषद की बैठक में नूपुर शर्मा का गला काटने और रेप की धमकी की कठोर निंदा की गई और इस्लामी जिहादियों पर तत्काल अंकुश लगाने की सरकार से अपील की गई.

इंतजामिया कमिटी के सदस्यों FIR करवाएंगे

काशी धर्म परिषद में कोतवाल मोहन दास जी ने कहा, ‘हमें प्रदेश शासन व योगी आदित्यनाथ पर पूरा भरोसा है. इसीलिए हम अभी तक रुके हुए हैं लेकिन जिस प्रकार हर जुमे की नमाज के बाद ईंटा-पत्थर चालू हो रहा है, उससे डर सा लगने लगा है. जब जुम्मे की नमाज आ रही कोई न कोई दंगा हो जा रहा है. हमारी योगी आदित्यनाथ सरकार से गुहार है कि इन पर शीघ्रता से कार्रवाई की जाए नहीं तो हमारा संत समाज सड़क पर उतरकर इसका सख्त से सख्त विरोध करेंगे.’ काशी धर्म परिषद के अध्यक्ष महंत बालक दास ने कहा कि हम सभी पंथों, अखाड़ों एवं नागाओं से वार्ता कर बड़ा फैसला लेंगे. शिवलिंग में छेद करने वाले इंतजामिया कमिटी के सदस्यों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाएंगे. हम भगवान राम के रास्ते पर चलने वाले हैं. हम शांति चाहने वाले हैं, जो हिंसा की जा रही है वह अस्वीकार्य है. सरकार तत्काल कदम उठाए अब बहुत हो चुका है.

‘लाइन में लगाकर पुलिस द्वारा छोड़ा जाए’

रामपंथ के पंथाचार्य डॉ. राजीव श्रीगुरु ने बताया कि हम लोगों ने बैठक में इसबात पर मंथन किया कि आखिर ऐसा क्या जुमे की नमाज में पढ़ाया जा रहा है कि इतनी हिंसा कर रहे ये लोग, संकटमोचन बम ब्लास्ट, काशी विश्वनाथ मंदिर में शिवलिंग का अपमान, राम मंदिर अयोध्या का अपमान भी हिंदुओं ने देखा मगर आजतक दर्शन करने के बाद कभी हिंदुओं ने किसी धर्म का अपमान नहीं किया. इसलिए काशी धर्म परिषद के लोग यह मांग करते हैं कि सभी मस्जिदों में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाए. जैसे ही नमाज खत्म हो स्कूली बच्चों की भांति एक-एक करके लाइन में लगाकर पुलिस द्वारा छोड़ा जाए. ये लोग हमारे मंदिरों को तोड़ रहे हैं. अभी रांची में इन लोगों ने हनुमान मंदिर तोड़ दिया है. इसी को लेकर काशी धर्म परिषद ने शुक्रवार को नमाजियों द्वारा की गई देशभर में हिंसा के लिए निंदा के साथ 16 प्रस्ताव पारित किए. इसे देशभर के धर्माचार्यों राज्य सरकारों और भारत सरकार को भेजा जाएगा.

निंदा के साथ 16 प्रस्ताव पारित किए…

1. शुक्रवार (जुमे) के दिन हिंसा करने वाले मुस्लिम कट्टरपंथी नमाजियों की वजह से देश का माहौल खराब हो रहा है. इन पर प्रतिबंध लगाया जाए.

2. जिस मस्जिद से पथराव हो रहा है, उस पर पूर्णतः तालाबंदी की जाए.

3. ज्ञानवापी पर सच बोलने वाले राष्ट्रवादी मुसलमान अफसर बाबा को स्थायी सुरक्षा दी जाए. अफसर बाबा के हमलावरों को गिरफ्तार कर रासुका लगाया जाए. काशी धर्म परिषद अफसर बाबा के साथ है.

4. नूपुर शर्मा को रेप की धमकी देने वाले जिहादी हैवानों पर रासुका लगाया जाए.

5. इस्लामी कट्टरपंथियों पर सख्त कार्यवाही की जाए.

6. देश को इस्लामी आतंकियों से बचाने के लिये संतों को भी सड़क पर उतरना होगा.

7. इस्लामी आतंकियों के हवाले हम देश को नहीं छोड़ सकते. देश को इस्लामी देश बनाने की साजिश का पर्दाफाश करना होगा.

8. संतों, महात्माओं और नागा साधुओं की संयुक्त बैठक आयोजित की जाएगी. इसमें देश बचाने की रणनीति पर विचार किया जाएगा.

9. भगवान शिव, भगवान श्रीराम, माता जानकी, भगवान श्रीकृष्ण समेत हिंदू देवी-देवताओं पर अपमानजनक टिप्पणी करने, फिल्मों में मजाक बनाने वाले जिहादियों को तत्काल जेल भेजा जाए.

10. हिंदू समाज के धैर्य की परीक्षा न लें इस्लामी जिहादी. मुहल्ले स्तर पर जिहादियों की सूची बनायी जाए.

11. शुक्रवार (जुमे) के दिन नफरत फैलाने वाली तकरीर देने वाले मौलानाओं को गिरफ्तार कर सम्पत्ति जब्त की जाए.

12. हर मस्जिद में सीसीटीवी कैमरा लगे, तकरीर करने वाले मौलानाओं का भाषण रिकॉर्ड हो. उकसाने और भड़काने वाले बयान देने पर तत्काल रासुका लगायी जाए.

13. भारत के सम्मान के साथ खिलवाड़ करने वाले इस्लामी देशों के साथ व्यापारिक रिश्ते खत्म किए जाएं.

14. अपने देश की रक्षा के लिये संत समाज की शहर स्तर पर इकाई गठित की जाएगी, जिसमें सभी पंथों के लोग शामिल होंगे.

15. नमाजियों द्वारा रांची में हनुमान जी की मंदिर में तोड़फोड़ और हमले की कठोर निंदा की जाती है. झारखंड सरकार तत्काल नमाजियों और उनके आकाओं को जेल भेजे, अन्यथा देशभर में आंदोलन के लिये तैयार रहे.

16. इस्लामी जिहादी अपनी ताकत दिखाकर भारत में शरिया लागू करवाने का प्रयोग कर रहे हैं. ये भारत में तालिबानी शासन चाहते हैं. अंतरराष्ट्रीय समुदाय जाहिल जेहादियों पर अंकुश लगाए. भारत सरकार इन जिहादियों पर नियंत्रण के लिये कठोर कानून बनाए.

Next Article

Exit mobile version