काशी तमिल संगमम्: समापन समारोह में शामिल होंगे गृह मंत्री अमित शाह, मेयर प्रत्याशी के नाम पर लगेगी मुहर
यूं तो गृह मंत्री काशी तमिल संगमम् के समापन समारोह में शिरकत करने आ रहे हैं. लेकिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में उनका आना पार्टी संगठन के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. निकाय चुनाव की गहमागहमी के बीच अमित शाह यहां पार्टी नेताओं से मुलाकात करेंगे.
Lucknow: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 16 दिसम्बर को वाराणसी आयेंगे. वह यहां काशी तमिल संगमम् के समापन समारोह में शिरकत करेंगे. महीने भर से चल रहे काशी तमिल संगमम् का समापन 16 दिसंबर को बीएचयू के एंफीथिएटर के मैदान पर होगा. पूर्वांचल की सियासी नब्ज पर खास पकड़ रखने वाले अमित शाह निकाय चुनाव की गहमागहमी के बीच वाराणसी आ रहे हैं. इसलिए उनका वाराणसी आना कई मायनों में अहम माना जा रहा है.
जनसमुदाय को संबोधित करेंगे अमित शाह
बीएचयू के एंफीथिएटर मैदान में 16 दिसंबर को अपराह्न चार बजे समापन समारोह के साथ अतिथियों की विदाई की जाएगी. करीब ढाई घंटे के आयोजन के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह वहां मौजूद जनसमुदाय को संबोधित करेंगे. गृहमंत्री हनुमान घाट स्थित राष्ट्र कवि सुब्रमण्यम भारती के घर भी जा सकते हैं. इस दौरान वे बाबा धाम और कालभैरव के दर्शन-पूजन करने भी जा सकते हैं.
काशी और तमिल कलाकार होंगे शामिल
तमिलनाडु की परंपराओं व संस्कृति से काशी के जुड़ाव को प्रदर्शित कर रहे मास पर्यंत चलने वाले काशी तमिल संगमम् के समापन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की पूरी कार्ययोजना बनाई गई है. इसमें बनारस के कलाकारों के अलावा तमिल के भी कलाकार शामिल होंगे. भव्य समारोह में तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी भी शामिल होंगे.
इसलिए बेहद अहम माना जा रहा है दौरा
यूं तो गृह मंत्री काशी तमिल संगमम् के समापन समारोह में शिरकत करने आ रहे हैं. लेकिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में उनका आना पार्टी संगठन के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. निकाय चुनाव की गहमागहमी के बीच अमित शाह यहां पार्टी नेताओं से मुलाकात करेंगे. इस दौरान महापौर के टिकट को लेकर संशय खत्म होने के आसार हैं. संभावना जतायी जा रही है कि गृहमंत्री की मौजूदगी में महापौर के लिए पार्टी का चेहरा तय हो जाएगा. इसके बाद संगठन की ओर से नाम की घोषणा की जा सकती है.
Also Read: UP Nikay Chunav: हाई कोर्ट ने अधिसूचना जारी करने पर 20 दिसंबर तक लगाई रोक, इस वजह से दिया आदेश…
ये है गृह मंत्री का कार्यक्रम
गृह मंत्री का प्रोटोकॉल वाराणसी प्रशासन को मिल गया है और मिनट टू मिनट कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा रहा है. प्रशासन को मिले गृह मंत्री के कार्यक्रम के अनुसार वे अपराह्न चार बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और यहां से हेलीकॉप्टर से बीएचयू हेलीपैड आएंगे. यहां कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद वे दिल्ली रवाना हो जाएंगे. गृह मंत्री के आगमन के मद्देनजर जिला प्रशासन और एयरपोर्ट प्रबंधन की ओर से साझा तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है.साथ ही उनके दौरान सुरक्षा व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई है.