Varanasi News: काशी विश्वनाथ धाम की सुरक्षा तिरुपति बालाजी और अक्षरधाम की तर्ज पर करने की तैयारी

काशी विश्वनाथ धाम की सुरक्षा के लिए तिरुपति बालाजी और अक्षरधाम की सुरक्षा व्यवस्था की तर्ज पर प्लान तैयार किया जाएगा. दो पुलिस अफसर एक हफ्ते में रिपोर्ट बना के पुलिस कमिश्नर को देंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2022 11:08 AM
an image

Kashi Vishwanath Temple News: काशी विश्वनाथ धाम की सुरक्षा व सुगम दर्शन की व्यवस्था के लिए सोमवार को कमिश्नरी सभागार में मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल और एडीजी जोन राम कुमार की अध्यक्षता में अधिकारियों ने मंथन किया. मुख्य सचिव के दिशा-निर्देश के बाद नए सिरे से सुरक्षा प्लान तैयार करने पर एकमत हुआ गया है. काशी विश्वनाथ धाम की सुरक्षा के लिए तिरुपति बालाजी और अक्षरधाम की सुरक्षा व्यवस्था की तर्ज पर प्लान तैयार किया जाएगा. दो पुलिस अफसर एक हफ्ते में रिपोर्ट बना के पुलिस कमिश्नर को देंगे.

काशी विश्वनाथ धाम की सुरक्षा का नया खाका खींचने के लिए वाराणसी पुलिस के आलाधिकारी मंथन कर रहे हैं. बैठक के दौरान सीआरपीएफ और पीएसी के अधिकारियों की तैनाती कहां-कहां होगी इस पर मंथन किया जा रहा है. पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने सुरक्षा प्लान के लिए तिरुपति व अक्षरधाम मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था के अध्ययन करने का सुझाव दिया. वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस के दो अधिकारियों की टीम बनाई गई है.

कमिश्नरेट पुलिस के अफसर विक्रांत वीर और अनिल कुमार सिंह तिरुपति व अक्षरधाम मंदिर की सुरक्षा प्लान समझने के लिए जाएंगे और एक हफ्ते में रिपोर्ट बना के पुलिस कमिश्नर को सौंप देंगे. 10 दिन के बाद दोबारा बैठक करके सुरक्षा के मद्देनजर चर्चा करने के बाद रिपोर्ट मुख्य सचिव को भेजी जाएगी. काशी विश्वनाथ धाम में वीआईपी दर्शन कराने को लेकर मनमानी नहीं चलेगी. वीआईपी दर्शन कराने के लिए चार सदस्यीय टीम का गठन किया जाएगा. टीम में एक पुलिस कमिश्नरेट के अफसर, मंदिर के सीईओ, एडीएम प्रोटोकॉल, सीआरपीएफ के कमांडेट शामिल होंगे. इन अधिकारियों के जरिए ही वीआईपी दर्शन कराया जा सकता है.

रिपोर्ट : विपिन सिंह

Exit mobile version