Loading election data...

Varanasi News: बाबा के दर्शन के लिए अब नहीं करना होगा इंतजार, काशी विश्वनाथ ट्रस्ट ने लॉन्च किया ऐप

बाबा विश्वनाथ के दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ देखते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट ने टिकट बुकिंग के लिए ऐप लॉन्च कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 19, 2022 8:07 AM

Varanasi News: बाबा विश्वनाथ के दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ देखते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट ने टिकट बुकिंग के लिए ऐप लॉन्च कर दिया है. इस ऐप के द्वारा बाबा विश्वनाथ के दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालुओं को अब कतार में लगने के लिए इंतज़ार नहीं करना होगा, बल्कि गूगल प्ले स्टोर से जाकर मन्दिर प्रशासन द्वारा बनाये गए ऐप को इंस्टॉल कर उसी से दर्शन के लिए टिकट की बूकिंग कर सकते हैं. साथ ही पता कर सकते हैं कि दर्शन-पूजन के लिए उनका नंबर कब आएगा.

गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकेंगे ऐप

इस एप के माध्यम से अब श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को सुव्यवस्थित तरीके से नियंत्रित किया जा सकेगा. आगामी महाशिवरात्रि पर्व में भी श्रद्धालुओं की अच्छी भीड़ काशी विश्वनाथ मंदिर में देखने को मिलेगी. ऐसे में दर्शन पूजन में आसानी हो इसके लिए शुक्रवार को काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट ने ऐप लॉन्च किया गया. इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से अपने मोबाइल में डाउनलोड कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

ऐप पर मिलेगी दर्शन-पूजन की जानकारी

ऐप से पता कर सकेंगे कि दर्शन-पूजन के लिए उनका नंबर कब आएगा और वह विश्वनाथ धाम में प्रवेश के लिए बनाए गए चार रास्तों में से किससे प्रवेश करें. यह सारी जानकारी उन्हें ऐप के माध्यम से मिल जाएगी. इस ऐप के द्वारा मन्दिर प्रशासन ने बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास किया है. मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा कि 13 दिसंबर 2021 को श्रीकाशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण होने के बाद देशभर से श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ के दर्शन-पूजन के लिए आ रहे हैं. इसीलिए ऐप लॉन्च किया गया है.

ऐप पर मंदिर से जुड़ी सभी जानकारी

काशी विश्वनाथ धाम में भीड़ प्रबंधन के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाया जाएगा. ऐप से जुड़े हुए श्रद्धालुओं को हर घंटे एनाउंसमेंट के जरिए दर्शन के दौरान भीड़ की सही स्थिति की जानकारी दी जाएगी. इसके जरिए कतार में लगे श्रद्धालुओं को पता लगता रहेगा कि उनका नंबर कितनी देर में आएगा.

भीड़ को कम करने में काम आएगा ऐप

इस ऐप की मदद से भीड़ के दबाव का अध्ययन किया जाएगा और उसके अनुसार यातायात वगैरह की व्यवस्था बनाई जाएगी. ऐप की लॉन्चिंग के दौरान डीजीपी मुकुल गोयल, कमिश्नर दीपक अग्रवाल और पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश सहित पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद रहे.

रिपोर्ट- विपिन सिंह

Next Article

Exit mobile version