बरेली ट्रिपल मर्डर केस, मृतकों का फार्म हाउस पर हुआ अंतिम संस्कार, नहीं मिली शवों को पंजाब ले जाने की अनुमति
Bareilly Crime News: उत्तर प्रदेश के बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र में रामगंगा की कटरी में बुधवार शाम जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में फायरिंग हो गई थी. इसमें एक पक्ष के परमिंदर सिंह, देवेंद्र और दूसरे पक्ष के गुल मुहम्मद की मौत हो गई थी.
Bareilly Crime News: उत्तर प्रदेश के बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र में रामगंगा की कटरी में बुधवार शाम जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में फायरिंग हो गई थी. इसमें एक पक्ष के परमिंदर सिंह, देवेंद्र और दूसरे पक्ष के गुल मुहम्मद की मौत हो गई थी. इसमें से परमिंदर सिंह और देवेंद्र के शव का पोस्टमार्टम होने के बाद मृतक के परिजन पंजाब ले जाना चाहते थे. वह दोनों मृतकों का पंजाब में अंतिम संस्कार करना चाहते थे. मगर, पुलिस ने दोनों के शव नहीं ले जाने दिए.
पुलिस, बरेली में लखीमपुर की तरह बवाल नहीं चाहती थी. पुलिस ने काफी समझाया. इसके बाद दोनों के शव का अंतिम संस्कार फार्म हाउस पर ही किया. इस दौरान एहतियात के तौर 8 थानों का फोर्स लगाया गया था. शनिवार को मृतकों के शव का अंतिम संस्कार फरीदपुर के गोविंदपुर गांव में सरदार परमवीर सिंह के फार्म हाउस के सच की खोज एकेडमी परिसर में किया गया. इस दौरान कई पुलिस अधिकारी और आठ थानों की फोर्स मौजूद थी. इस दौरान फार्म हाउस से लेकर एकेडमी परिसर छावनी में तब्दील कर दी गई थी.
पहले शुक्रवार को होना था अंतिम संस्कार
मृतक देवेंद्र के परिवार में केवल उसके बीमार पिता परमवीर हैं, जबकि परमिंदर के पिता दलजीत सिंह उसका शव लेने पंजाब से आए थे. मगर, शव ले जाने पर सहमति नहीं बनी. शुक्रवार को पंजाब में अंतिम संस्कार की तैयारी थी. इसलिए सभी रिश्तेदार इंतजार करते रहे. इसके बाद शनिवार को अंतिम संस्कार का फैसला लिया गया. इसके बाद परमवीर सिंह ने परमिंदर के बाकी परिजनों को भी यहीं बुला लिया. दोनों शव पोस्टमार्टम हाउस के डीप फ्रीजर में रखवा दिए गए. शनिवार को पंजाब से रिश्तेदार आने के बाद दोनों शव का कड़ी सुरक्षा में अंतिम संस्कार किया गया.
आरोपी सुरेश तोमर की तलाश में छापेमारी
आरोपी सुरेश प्रधान हिस्ट्रीशीटर है. मगर, उसने बरेली के फरीदपुर से बदायूं के उझानी में घर बनाकर ठिकाना बदल लिया था. वह काफी दबंग है. आरोपी के खिलाफ कई थानों में तमाम मुकदमें दर्ज हैं. आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है, लेकिन वह नहीं मिला है. उसके आगरा में होने की सूचना थी. जिसके चलते आगरा में भी दबिश दी गई. मगर, वह नहीं मिला. फरीदपुर थाने का गोविंदपुर गांव रामगंगा की कटरी में है. यह बदायूं के दातागंज, बरेली के भमौरा, और फरीदपुर थानों की सीमा पर है.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद बरेली