KDA Residency Society News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में कुछ लोगों ने अनोखी अपील की है. यहां कुछ लोग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से खुद अपना ही आशियाना ध्वस्त करने की मांग कर रहे हैं. ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई अपना घर खुद ही तोड़वाने के लिए, बुल्डोजर चलवाने के लिए अपील कर रहा हो. ये सभी लोग केडीए रेजीडेंसी सोसाइटी (KDA Residency Society) में रहते हैं. सीएम योगी से अपना अपार्टमेंट तोड़वाने की अपील करते हुए गेट पर एक बैनर भी लगा दिया है. इस पर अपार्टमेंट तोड़ने की अपील के बारे में लिखा है. कानपुर की केडीए रेजीडेंसी सोसाइटी के लोगों की इस अनोखी मांग पर नेटिजंस ने अलग-अलग तरह के रिएक्शन दिए हैं.
Kanpur, Uttar Pradesh | Apartments weren't made of the quality that was promised to us. Inferior construction material was used. The building has deteriorated & we are apprehensive of it getting collapsed. Authorities are yet to take any action, say the residents (17.09) pic.twitter.com/QG6fXIXx2J
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 18, 2022
कानपुर में केडीए रेजिडेंसी सोसाइटी के लोगों ने सीएम योगी आदित्यनाथ से उनके अपार्टमेंट को ध्वस्त करने के लिए कहा, ‘बिल्डिंग में बड़ी दरारें पड़ गई हैं.’केडीए रेजीडेंसी सोसाइटी के लोगों का कहना है कि अपार्टमेंट उस गुणवत्ता से नहीं बने जिसका हमसे वादा किया गया था. घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किया गया है. बिल्डिंग जर्जर हो गई है और हमें इसके गिरने की आशंका है. अधिकारियों ने इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है.’
Also Read: केडीए में प्रमोशन पर ‘पंगा’, हाईस्कूल पास कर्मचारी खटखटाएंगे कोर्ट का दरवाजा