कड़ाके की ठंड में ताजमहल देखने का बना रहे हैं प्लान, तो इन बातों का रखें ध्यान, वरना रंग में पड़ जाएगा भंग

कोहरे के चलते आगरा में ताजमहल की चमक फीकी पड़ रही है. ऐसे में ताजमहल को देखने के लिए दिन भर में कौन सा समय सबसे ज्यादा उचित है. यह हम आपको बताने जा रहे हैं. अगर आप बताए गये समय के अनुसार, ताज का दीदार करेंगे तो आप के रंग में भंग नहीं पड़ेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2023 12:00 PM

Agra News: अगर आप विश्व प्रसिद्ध स्मारक ताजमहल का दीदार करने आगरा आ रहे हैं, तो इस खबर को एक बार जरूर पढ़ लें. सर्दियों के मौसम में छाने वाले कोहरे के चलते सात अजूबों में शुमार ताजमहल की चमक फीकी पड़ रही है. ऐसे में ताजमहल को देखने के लिए दिन भर में कौन सा समय सबसे ज्यादा उचित है, यह हम आपको बताने जा रहे हैं. अगर आप बताए गये समय के अनुसार, ताज का दीदार करेंगे तो आप के रंग में भंग नहीं पड़ेगा.

कोहरा बढ़ने से फिकी पड़ी ताजमहल की चमक

दरअसल, उत्तर भारत में शीतलहर और कोहरे का प्रकोप लगातार जारी है, जिसकी वजह से ताजमहल के ऊपर भी अब इसका असर पड़ने लगा है. आगरा में अधिकतर देसी-विदेशी पर्यटक सूर्योदय के समय में ताजमहल का दीदार करना अधिक पसंद करते हैं, लेकिन जिले में काफी कोहरा होने के चलते करीब 10 बजे से 11 बजे तक ताज का दीदार करने में पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में पर्यटकों के रंग में भंग पड़ रहा है.

सुबह 11 बजे के बाद ताजमहल का करें दीदार 

अगर आप भी ताजमहल का दीदार करने के लिए आगरा आ रहे हैं, तो सुबह के समय में ताजमहल बिल्कुल भी न जाए, क्योंकि रात से ही जिले में कोहरे की शुरुआत हो रही है और यह कोहरा सुबह करीब 11 बजे तक रहता है. जिसकी वजह से ताजमहल को भी कोहरा अपनी चपेट में ले लेता है और ताजमहल का दीदार सही से नहीं हो पाता. ऐसे में सुबह ताज के दीदार से पहले आप आगरा किले का दीदार कर सकते हैं, और दोपहर करीब 11 बजे के बाद जब कोहरा छट जाएगा तो आप ताज का आसानी से दीदार कर सकेंगे.

Also Read: Agra Weather Update: आगरा में गलन के साथ बढ़ी ठिठुरन, फिलहाल नहीं मिलेगी सर्दी से राहत, जानें मौसम का हाल
ठंड बढ़ने से घटी पर्यटकों की संख्या

वहीं आपको बता दें कि, दिसंबर के अंतिम सप्ताह से 1 से 2 जनवरी तक ताजमहल पर आने वाले पर्यटकों की भीड़ में काफी इजाफा हुआ था, लेकिन ठंड और कोहरे के प्रकोप के चलते पर्यटकों की संख्या लगातार घटती जा रही है. भारतीय पुरातत्व विभाग के आंकड़ों के अनुसार 31 दिसंबर को 35059 पर्यटकों ने ताज का दीदार किया. 1 जनवरी को 43747 पर्यटक ताजमहल पर पहुंचे

Also Read: UP: आगरा में G-20 देश के सदस्यों के आगमन की तैयारी में जुटा प्रशासन, हर दिन होगी
डेलिगेशन के स्वागत की समीक्षा

फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए करें थोड़ा इंतजार

इसके बाद यह संख्या धीरे-धीरे कम होने लगी. जिसमें 2 जनवरी को 24744 पर्यटक पहुंचे. इसके बाद 3 जनवरी को 19550 और 4 जनवरी को यह संख्या 17027 पहुंच गई. ऐसे में अगर आप सूर्योदय के समय ताज का दीदार करना चाहते हैं तो आपको कुछ दिन इंतजार करना पड़ेगा. सर्दी और कोहरे का प्रकोप कम होने पर विश्व प्रसिद्ध स्मारक ताजमहल का आप बखूबी दीदार कर पाएंगे और फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी का भी आनंद ले पाएंगे.

Next Article

Exit mobile version