Loading election data...

UP Election 2022: सीएम योगी के बयान पर जयंत के बाद केरल के सीएम का पलटवार, बोले- यहां लोगों की हत्या…

सीएम योगी आदित्यनाथ के एक बयान को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. जयंत चौधरी के बाद अब केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने पलटवार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2022 4:28 PM

UP Election 2022: प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीट पर मतदान हो रहा है. इस बीच यूपी में कश्मीर, बंगाल और केरल की एंट्री हो चुकी है. विवाद सीएम योगी के एक वीडियो को लेकर शुरू हो गया है. वीडियो में सीएम ने जनता से अपील करते हुए कहा कि यदि आप चूके तो 5 साल की मेहनत पर पानी फिर जाएगा. इस बार उत्तर प्रदेश को कश्मीर, बंगाल और केरल बनने में देर नहीं लगेगी. इस बयान के बाद से विपक्षा लगातार बीजेपी पर हमलावर है.

सीएम पिनाराई विजयन ने किया पलटवार

सीएम योगी के बयान पर पहले रालोद प्रमुख जयंत चौधरी और अब केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने पलटवार किया है. सीएम पिनाराई ने ट्वीट कर लिखा, अगर यूपी केरल जैसा हो जाता है, जिसका डर योगी आदित्यनाथ को है, तो देश की सर्वश्रेष्ठ शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधा, समाज कल्याण, उच्च जीवन स्तर और सौहार्दपूर्ण समाज को यूपी में स्थापित किया जा सकेगा, जहां जाति और धर्म के नाम पर लोगों की हत्या नहीं होगी। यूपी की जनता यही चाहती है।

जयंत चौधरी ने ट्वीट कर सीएम योगी पर साधा निशाना

सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर राष्ट्रीय लोक दल प्रमुख जयंत चौधरी ने ट्वीट कर लिखा, उत्तर प्रदेश के मुक़ाबले जम्मू-कश्मीर का प्रति व्यक्ति आय दुगने के क़रीब है, बंगाल का तीन गुना और केरल सात गुना है.

Also Read: UP Election 2022: मतदाता ध्यान दें! एक क्लिक में चेक करें अपना पोलिंग बूथ, ये सिंपल टिप्स करें फॉलो क्या था मामला

दरअसल, सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने बयान में कहा कि, ‘अपने निर्दोष नागरिकों को एक भयमुक्त जीवन और सुरक्षित वातावरण देना तो किसी भी सरकार का प्राथमिक धर्म है. आप हमें और किस लिए चुनते हैं. आज मुझे कोई चिंता है तो केवल एक कि जिन दंगाइयों और आतातायियों पर अंकुश लगा है वे सब अब मचल रहे हैं, आतंकी बार-बार धमका रहे हैं कि जरा सरकार आने दीजिए. सावधान रहिए आप चूके तो 5 साल की मेहनत पर पानी फिर जाएगा और इस बार यूपी को कश्मीर, बंगाल केरल बनने में देर नहीं लगेगी.’

Next Article

Exit mobile version