Loading election data...

KGMU News: केजीएमयू को नैक का A+ ग्रेड मिला, तीन दिन पहले हुआ था निरीक्षण

केजीएमयू का इतिहास 110 साल से अधिक पुराना है. यह चिकित्सा विश्वविद्यालय एशिया में सबसे ज्यादा 4500 बेड की क्षमता वाला है. यहां 77 विभाग, 500 से अधिक शिक्षक, 800 रेजिडेंट डॉक्टर और हजारों कर्मचारी कार्यरत हैं.

By Amit Yadav | February 8, 2023 7:27 AM
an image

Lucknow: केजीएमयू (KGMU) को नैक (NAAC) ने ए प्लस (A+)ग्रेड दिया है. नैक की टीम ने 2 से 4 फरवरी तक केजीएमयू का निरीक्षण किया था. वहां टीम ने इलाज, शिक्षण कार्य, विभागों की कार्यप्रणाली आदि की जानकारी ली थी. इसके बाद ये ग्रेडिंग जारी की गयी है. अभी तक केजीएमयू के पास ‘ए’ थी. अब उसे ‘ए प्लस’ ग्रेड मिली है.

ए से ए प्लस ग्रेड

केजीएमयू का निरीक्षण करने वाली नैक की टीम का नेतृत्व अमृतसर के गुरुनानक देव विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. जसपाल सिंह संधू ने किया था. कोऑर्डिनेटर डॉ. स्मृति नंदा थीं. इस टीम की रिपोर्ट के बाद केजीएमयू को नैक ने ए प्लस (A+) ग्रेड दिया है.

Also Read: Lucknow News: अलाया अपार्टमेंट कांड के मुख्य आरोपी को कोर्ट से बड़ी राहत, फहद यजदानी की गिरफ्तारी पर लगाई रोक
एशिया का सबसे बड़ा अस्पताल

केजीएमयू एशिया में सबसे ज्यादा 4500 बेड की क्षमता वाला चिकित्सा विश्वविद्यालय है. यहां 77 विभाग, 500 से अधिक शिक्षक, 800 रेजिडेंट डॉक्टर और हजारों कर्मचारी कार्यरत हैं. यह संस्थान 110 साल से अधिक पुराना है. लगभग 8 से 10 मरीजों का प्रतिदिन यहां इलाज किया जाता है.

केजीएमयू में निराशा

केजीएमयू के प्रवक्ता प्रो. सुधीर सिंह का कहना है कि संस्थान को ‘ए प्लस प्लस ग्रेड’ (A++) की उम्मीद थी. लगता है कि कुछ चूक हो गयी है. फिर भी पिछली बार की तुलना में एक ग्रेड का फायदा हुआ है. यह हमारे लिये उपलब्धि है.

केजीएमयू सूत्रों के अनुसार संस्थान को स्टूडेंट एक्टिविटी और शोध में कम नंबर मिले हैं, इसीलिये A++ ग्रेड नहीं मिल पाया है. वहीं बॉयो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट के क्षेत्र में केजीएमयू के प्रयासों की सराहना हुई है. मरीजों की भारी भीड़ के बावजूद अस्पताली कचरे के निस्तारण और साफ-सफाई को लेकर नैक टीम ने खुशी जतायी थी. केजीएमयू कुलपति प्रो. विपिन पुरी का कहना है कि A+ ग्रेड मिलना उपलब्धि है. इसका फायदा सभी क्षेत्रों में मिलेगा. शैक्षिक गुणवत्ता, शोध, एमओयू सभी क्षेत्र में नैक का A+ ग्रेड होने से फायदा मिलेगा.

Exit mobile version