नयी दिल्ली : नये कृषि कानूनों के विरोध में आयोजित किसानों की ट्रैक्टर परेड में हिंसा के बाद दिल्ली की सीमाओं पर पुलिस सक्रिय हो गयी है. गाजीपुर बॉर्डर समेत सभी सीमाओं पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है. वहीं, मुजफ्फरनगर में भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के प्रवक्ता राकेश टिकैत के समर्थन में उनके बड़े भाई व खाप नेता नरेश टिकैत ने शुक्रवार को महापंचायत बुलायी गयी है. मालूम हो कि नरेश टिकैत पश्चिमी उत्तर प्रदेश की खाप पंचायतों में सबसे बड़ी बलियान खाप के अध्यक्ष हैं.
महापंचायत को लेकर गुरुवार की देर रात ही समर्थक उनके आवास पर जुट गये. सीमा पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती से नाराज किसान बीकेयू नेता राकेश टिकैत के समर्थन में हाइवे को जाम कर दिया. इधर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, राष्ट्रीय लोकदल के नेता अजीत सिंह, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने किसानों को समर्थन दिया है.
गाजीपुर बॉर्डर पर राकेश टिकैत के भावुक होने से किसानों में गुस्सा है. राकेश टिकैत के बड़े भाई नरेश टिकैत ने शुक्रवार को मुजफ्फरनगर के राजकीय इंटर कॉलेज में महापंचायत बुलायी है. महापंचायत में भाग लेने के लिए राकेश टिकैत के गांव सिसौली में गुरुवार की देर रात से ही किसान पहुंचने लगे.
नरेश टिकैत ने कहा है कि महापंचायत में आंदोलन की रणनीति तैयार की जायेगी. मालूम हो कि नरेश टिकैत बलियान खाप पंचायत के अध्यक्ष भी हैं. यह पंचायत पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सभी जाट पंचायतों में सबसे बड़ी है. राकेश टिकैत को समर्थन देने के लिए उनकी पंचायत के भी किसान गाजीपुर बॉर्डर पहुंचने लगे हैं.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, राष्ट्रीय लोकदल के नेता अजीत सिंह, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने राकेश टिकैत को समर्थन दिया है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि ”एक साइड चुनने का समय है. मेरा फैसला साफ है. मैं लोकतंत्र के साथ हूं, मैं किसानों और उनके शांतिपूर्ण आंदोलन के साथ हूं.”
एक साइड चुनने का समय है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 28, 2021
मेरा फ़ैसला साफ़ है। मैं लोकतंत्र के साथ हूँ, मैं किसानों और उनके शांतिपूर्ण आंदोलन के साथ हूँ।
वहीं, प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर समर्थन देते हुए कहा है कि ”कल आधी रात में लाठी से किसान आंदोलन को खत्म करने की कोशिश की. आज गाजीपुर, सिंघु बॉर्डर पर किसानों को धमकाया जा रहा है. यह लोकतंत्र के हर नियम के विपरीत है. कांग्रेस किसानों के साथ इस संघर्ष में खड़ी रहेगी. किसान देश का हित हैं. जो उन्हें तोड़ना चाहते हैं- वे देशद्रोही हैं. हिंसक तत्वों पर सख्त कार्यवाही की जाये, लेकिन जो किसान शांति से महीनों से संघर्ष कर रहे हैं, उनके साथ देश की जनता की पूरी शक्ति खड़ी है.”
..हिंसक तत्वों पर सख़्त कार्यवाही की जाए लेकिन जो किसान शांति से महीनो से संघर्ष कर रहे हैं, उनके साथ देश की जनता की पूरी शक्ति खड़ी है। 2/2
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) January 28, 2021
इधर, राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष अजीत सिंह ने भी ट्वीट कर कहा है कि ”बीकेयू के अध्यक्ष नरेश टिकैत जी और प्रवक्ता राकेश टिकैत जी से बात की है! उनको कहा चिंता मत करो, किसान के लिए जीवन-मरण का प्रश्न है. सबको एक होना है, साथ रहना है.” बताया जाता है कि अजीत चौधरी के बेटे जयंत चौधरी राकेश टिकैत को समर्थन देने के लिए गाजीपुर बॉर्डर पहुंच रहे हैं.
BKU के अध्यक्ष नरेश टिकैत जी और प्रवक्ता राकेश टिकैत जी से बात की है !
— चौ अजित सिंह स्मृति (@Ajitsingh_RLD) January 28, 2021
“उनको कहा चिंता मत करो, किसान के लिए जीवन मरण का प्रश्न है। सबको एक होना है, साथ रहना है”
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि ”किसान के विरोध को खत्म करने की साजिश है. उन्हें (किसानों को) बदनाम किया जा रहा है. उनकी मांगें जायज हैं. वे पिछले दो महीने से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, सरकार उनकी मांगों पर सहमत हो सकती है. केंद्र को ‘छत्तीसगढ़ मॉडल’ अपनाना चाहिए, कोई भी किसान विरोध नहीं करेगा.”
There's conspiracy to end farmer's protest. They (farmers) are being defamed. Their demands are valid. They've been protesting for last 2 month, govt can agree to their demands. Centre should adopt 'Chhattisgarh model', no farmer will stage protest:Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel pic.twitter.com/8myGsCVFLw
— ANI (@ANI) January 28, 2021
आम आदमी पार्टी (आप) ने भी राकेश टिकैत को समर्थन दिया है. आप नेता संजय सिंह ने कहा है कि ”राकेश टिकैत जी से फोन पर बात हुई. अरविंद केजरीवाल जी और आप पूरी तरह किसानों के साथ हैं. टिकैत जी बोले ”किसानों के साथ सरकार ने गद्दारी की है. किसानों पर हमले की साजिश है. प्रशासन ने पानी बंद करा दिया. शौचालय तक हटवा दिया.” तानाशाही मुर्दाबाद… कल संसद में आप किसानों का मुद्दा उठायेगी.
राकेश टिकैत जी से फ़ोन पर बात हुई @ArvindKejriwal जी और AAP पूरी तरह किसानो के साथ हैं टिकैत जी बोले “किसानो के साथ सरकार ने ग़द्दारी की है किसानो पर हमले की साज़िश है प्रशासन ने पानी बंद करा दिया शौचालय तक हटवा दिया” तानाशाही मुर्दाबाद कल संसद में AAP किसानो का मुद्दा उठायेगी।
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) January 28, 2021