Loading election data...

पड़ोसी ने 1 लाख में कराया मासूम का अपहरण, किडनैपर ने परिजनों से मांगी 30 लाख की फिरौती, पत्र में खोला राज

Deoria News: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से एक अनोखा अपहरण का मामला सामने आया है. दरअसल शहर में सात वर्षीय छात्र नासिर के अपहरण से हड़कंप मच गया है. अपहर्ताओं ने चिट्ठी लिखकर 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी है. पुलिस एक युवक को अपने हिरासत में ले लिया है.

By Shweta Pandey | December 6, 2022 2:01 PM

Deoria News: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से एक अनोखा अपहरण का मामला सामने आया है. दरअसल शहर में सात वर्षीय छात्र नासिर के अपहरण से हड़कंप मच गया है. अपहर्ताओं ने चिट्ठी लिखकर 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी है. जिसमें लिखा है बरीदन भाई तुम्हारे लड़के को उठाने के लिए आपके ही मुहल्ले के एक आदमी ने मुझे एक लाख रुपये दिए हैं.

अगर तुम्हारा लड़का चाहिए तो 10 दिसंबर को नौका छपरा मदरहां चौराहे के पास कसया एयरपोर्ट  के फिल्ड में कही पर रख देना. और पैसा रखकर वापस अपने घर चले जाना. तुम्हारे लड़का को तुम्हारे दुकान पर रख देंगे. यह आखिरी सूचना है. इस लेटर के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है.

पड़ोसी ने 1 लाख में कराया मासूम का अपहरण, किडनैपर ने परिजनों से मांगी 30 लाख की फिरौती, पत्र में खोला राज 2
एक युवक हिरासत में

पीड़ित पिता ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी. जहां सूचना पर पुलिस सक्रिय हुई और  शक के आधार पर एक युवक को हिरासत में भी लिया है.  एसओजी युवक को अपने साथ लेकर बच्चे के बरामदगी के लिए लिए निकली है.

बता दें कि पूरा मामला देवरिया के कसया बाईपास रोड नियर यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल कृष्णा कालोनी का है. जहां ईद मोहम्मद के पुत्र नासिर शहर के मालवीय रोड स्थित अंजुमन इस्लामिया में पढ़ाई करते हैं. वह चार दिसंबर को सुबह करीब 10 बजे से ही लापता हैं. परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. आज मजार के पास उसकी गुमटी पर सूचना चस्पा की गई. जिसमें  30 लाख की फिरौती मांगी गई है.

सीसीटीवी में कैद हुआ सूचना चस्पा करने वाला

जैसी ही इस बात की जानकारी पुलिस को हुई. मजार के पास लगाए गए सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया. जहां पुलिस ने दोनों युवकों की पहचान कर ली है. और एक युवक को हिरासत में भी ले लिया है. पुलिस उसे अपने साथ लेकर दबिश देने के लिए रवाना हो गई है.

Next Article

Exit mobile version