Loading election data...

Good News: कानपुर में GSVM सुपर स्पेशियलिटी में किडनी ट्रांसप्लांट की तैयारी, जानें कैसी होंगी सुविधाएं?

GSVM के लिए प्रस्ताव बनाकर मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने शासन को भेज दिया है, जिससे शहरवासियों को किडनी ट्रांसप्लांट के लिए अन्य शहर न जाना पड़े. GSVM मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. संजय काला ने बताया कि हैलट के सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल को पूरी क्षमता से चलाने की कार्ययोजना बन रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 29, 2022 3:25 PM
an image

Kanpur News: हैलट के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में जल्द ही किडनी ट्रांसप्लांट की तैयारी हो रही है. इसके लिए आठ से 10 सदस्यीय ऑर्गन ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन कमेटी बनेगी. दो साल में किडनी ट्रांसप्लांट शुरू करने की योजना है. इसके लिए विशेष डॉक्टरों की टीम तैनात होगी.

दिल्ली लखनऊ के बाद अब कानपुर में तैयारी

दिल्ली व लखनऊ की तरह हैलट के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भी किडनी ट्रांसप्लांट कराने की तैयारी शुरू हो चुकी है. GSVM के लिए प्रस्ताव बनाकर मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने शासन को भेज दिया है, जिससे शहरवासियों को किडनी ट्रांसप्लांट के लिए अन्य शहर न जाना पड़े. GSVM मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. संजय काला ने बताया कि हैलट के सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल को पूरी क्षमता से चलाने की कार्ययोजना बन रही है. इसकी रूपरेखा तैयार की ली गई है. दो साल में किडनी ट्रांसप्लांट को शुरू कराना है. इसके लिए स्टेट कमेटी बनी हुई है. अब मेडिकल कॉलेज स्तर पर ऑर्गन ट्रांसप्लांट कमेटी बनानी है. इसके लिए डॉक्टर के साथ ही पुलिस-प्रशासन व अन्य अफसरों की कमेटी बनेगी. उनकी स्वीकृति के बाद ही मामले स्टेट कमेटी के पास जाएंगे. इसके लिए विशेष टीम अलग से तैनात की जाएगी. कम से कम खर्च पर किडनी का ट्रांसप्लांट कराया जाएगा.

एसजीपीजीआई व केजीएमयू में सुविधा

अभी तक अंग प्रत्यारोपण के नाम पर लखनऊ के संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) एवं किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में किडनी और लिवर ट्रांसप्लांट करने की सुविधा है. किडनी प्रत्यारोपण तो होता है लेकिन लिवर प्रत्यारोपण की संख्या बहुत कम है. ज्यादातर रोगियों को किडनी ट्रांसप्लांट करवाने के लिए राज्य से बाहर जाते थे साथ ट्रांसप्लांट की सुविधा जिन प्राइवेट अस्पतालों में है. वहां पर ट्रांसप्लांट कराने का खर्च भी ज्यादा पड़ता है. ऐसे में अब रोगियों को जल्द ही GSVM सुपर स्पेशियलिटी में ट्रांसप्लांट कराने की सुविधा मिल जाएगी. साथ ही, ट्रांसप्लांट कराने का खर्च भी कम आएगा.

रिपोर्ट : आयुष तिवारी

Exit mobile version