गोरखपुर में किन्नर समाज के लोगों ने पुलिसकर्मियों को बांधी राखी, खाकीधारियों ने दिया ये वचन…

रक्षाबंधन के पर्व पर बहनों ने भाई की कलाई पर रक्षासूत्र बांधा. वहीं, किन्नर समाज के लोगों ने चिलुआताल थाने में तैनात पुलिसकर्मियों को रक्षा सूत्र बांधा. अपने घर से दूर आमजन की सुरक्षा में तैनात पुलिस को मंगलामुखी किन्नर समाज के लोगों ने रक्षाबंधन के दिन राखी बांधकर उनकी बहन की कमी दूर की है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 12, 2022 5:22 PM

Gorakhpur News: भाई-बहन के अटूट बंधन का त्योहार रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. बहनों ने भाई की कलाई पर रक्षासूत्र बांधा. वहीं, किन्नर समाज के लोगों ने चिलुआताल थाने में तैनात पुलिसकर्मियों को रक्षासूत्र बांधा. अपने घर से दूर आमजन की सुरक्षा में तैनात पुलिस को मंगलामुखी किन्नर समाज के लोगों ने रक्षाबंधन के दिन राखी बांधकर उनकी बहन की कमी दूर की है.

मंगलामुखी किन्नर उत्थान समिति के बैनर तले आज किन्नर किरण दीदी के नेतृत्व में किन्नर समाज के लोगों ने पुलिसकर्मियों को तिलक लगाकर रक्षासूत्र बांधा. उनको मिठाई खिलाई. पुलिसकर्मियों के उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद भी दिया. पुलिसकर्मियों ने भी समाज की रक्षा का भरोसा दिया. किन्नर समाज के लोगों का कहना है कि पुलिसकर्मियों को राखी बांधकर उनको बहुत अच्छा लग रहा है.

Also Read: काशी के बाद अब गोरखपुर में भी शुरू होगी गंगा आरती, शाम होते ही घंटियों की आवाज से गूंज उठेगा नौका विहार
गोरखपुर में किन्नर समाज के लोगों ने पुलिसकर्मियों को बांधी राखी, खाकीधारियों ने दिया ये वचन... 2

मंगलामुखी किन्नर जन संस्थान की सचिव किरण ने बताया कि हम लोग शुक्रवार को उन्होंने गोरखपुर के चिलुआताल थाने पर आए. यहां हम लोग पुलिसकर्मियों को राखी बांधी. ये यहां अपने घर से दूर रहकर हम लोगों की सुरक्षा के लिए ड्यूटी कर रहे हैं. इन लोगों को बहन की कमी न महसूस हो, इसके लिए हम लोग उन लोगों को राखी बांधकर उन्हें लंबी आयु की आशीर्वाद दिए हैं.

रिपोर्ट : कुमार प्रदीप

Next Article

Exit mobile version