UP MLC Election 2022: कीर्ति कोल का पर्चा खारिज होने के बाद सपा के रणनीतिकारों की खिंचायी शुरू

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व पर एक बार फिर सवालिया निशान खड़े हो गये हैं. एमएलसी चुनाव में कीर्ति कोल की उम्र कम होने के बावजूद उम्मीदवार बनाये जाने के बाद यह स्थिति बनी है. वहीं ट्विटर पर भी रणनीतिकार ट्रोल हो रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2022 2:21 PM

Lucknow: समाजवादी पार्टी के रणनीतिकारों को एक बार फिर मुंह की खानी पड़ी है. एमएलसी उपचुनाव में सपा की कीर्ति कोल का पर्चा मंगलवार को खारिज हो गया. इसके बाद सपा के रणनीतिकारों पर हमला शुरू हो गया है. ट्विटर पर भी उनकी जमकर खिंचायी हो रही है.

कीर्ति कोल को प्रत्याशी बनाकर चौंकाया

समाजवादी पार्टी ने कीर्ति कोल को अचानक विधान परिषद से मैदान में उतारकर सबको चकित कर दिया था. कीर्ति कोल आदिवासी हैं. सपा का यह कदम बीजेपी को धर्मसंकट में फंसाने के रूप में देखा जा रहा था. लेकिन सपा यह रणनीति 24 घंटे में ही फेल हो गयी. बिना होम वर्क किये सपा के रणनीतिकारों ने कीर्ति कोल को उम्मीदवार बना दिया. उम्र कम होने से कीर्ति का पर्चा मंगलवार को खारिज हो गया.

नामांकन में शामिल थे बड़े नेता

समाजवादी पार्टी ने कीर्ति कोल की नामांकन की कई फोटो जारी की हैं. इसमें एक में स्वयं अखिलेश यादव पार्टी कार्यालय में उनके साथ दिख रहे हैं. नामांकन दाखिल कराने वालों में उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, विधायक मनोज पांडेय, विधायक रविदास मेहरोत्रा सहित कई बड़े नेता शामिल थे. सपा की पूरी टीम उनके साथ लगी थी. लेकिन कोई भी नामांकन पत्र के नियम-कानून को पूरी तरह से समझ नहीं पाया.

कीर्ति कोल कौन हैं?

एमएलसी चुनाव के लिए सपा की उम्मीदवार कीर्ति कोल वरिष्ठ समाजवादी नेता व पूर्व सांसद भाई लाल कोल की बेटी हैं. पिता के निधन के बाद कीर्ति ही उनकी राजनीतिक विरासत को संभाल रही हैं. कीर्ति लालगंज ब्लॉक के पचोखर गांव की रहने वाली हैं और जिला पंचायत सदस्य भी हैं. 2022 विधानसभा चुनाव में मिर्जापुर की छानवे विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने कीर्ति कोल को उम्मीदवार बनाया था. अपना दल एस के प्रत्याशी ने उन्हें इस चुनाव में हराया था.

विधान परिषद की क्या है रणनीति

विधान परिषद के चुनाव में विधायकों के संख्या बल के अनुसार बीजेपी के दोनों प्रत्याशियों की जीत तय मानी जा रही है. लेकिन कीर्ति कोल के चुनाव में उतरने से डॉ. धर्मेंद्र की सीट के लिए मतदान की नौबत आ गयी थी. इसमें भी बीजेपी की जीत तय थी. क्योंकि विधानसभा में बीजेपी गठबंधन के 273 सदस्य हैं. जबकि सपा के 111 सदस्य हैं. इनमें से एक शिवपाल यादव बागी हो चुके हैं. विधायकों के संख्या बल अनुसार भी सपा की कीर्ति कोल की हार निश्चित थी.

Next Article

Exit mobile version