Kisan Mahapanchayat in Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जिले में पांच सितंबर (5 September) को यानी आज किसान महापंचायत (Kisan Mahapanchayat) होगी, जिसमें देश भर से करीब 300 से ज्यादा संगठन शामिल होंगे. इस महापंचायत में केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों (Farm Laws) के विरोध में चल रहे आंदोलन को धार देने का काम किया जाएगा. यह महापंचायत संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले होगी, जिस पर बीजेपी (BJP) सरकार से लेकर विपक्षी दलों तक की नजरें होंगी. पहली बार भारतीय किसान यूनियन (Bhartiya Kisan Union) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत (Naresh Tikait) और राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) एक साथ मंच पर नजर आएंगे.
किसान महापंचायत को लेकर पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है. डीजीपी मुकुल गोयल (DGP Mukul Goel) का कहना है कि मुजफ्फरनगर में कल होने वाली किसान महापंचायत को देखते हुए उचित व्यवस्था की गई है, ताकि कानून व्यवस्था की कोई समस्या न हो. उन्होंने कहा कि बैठक में पड़ोसी राज्यों हरियाणा, पंजाब और उत्तराखंड के किसानों के भी शामिल होने की संभावना है.
Appropriate arrangements have been made in view of the Kisan Mahapanchayat in Muzaffarnagar tomorrow to ensure that no law & order problem arises. There is a possibility of farmers from neighbouring states Haryana, Punjab & Uttarakhand also attending the gathering: DGP Mukul Goel pic.twitter.com/UezG3z7Xed
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 4, 2021
Also Read: राकेश टिकैत का ट्वीट, बोले- पीएम मोदी से अब किसानों की आमदनी का मांगा जाएगा हिसाब
बता दें, भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार के तीन कृषि विधेयकों के विरोध में बिल वापसी नहीं तो घर वापसी नहीं का प्रण ले रखा है. इसलिए वे किसान आंदोलन शुरू होने के बाद आज तक अपने घर नहीं गए हैं. वे रविवार को किसान महापंचायत में शामिल तो होंगे, लेकिन अपने घर नहीं जाएंगे.
Also Read: Mission UP : किसान महापंचायत में 300 से ज्यादा संगठन दिखाएंगे अपनी ताकत, 22 राज्यों के प्रतिनिधियों से सहमति
नरेश टिकैत का कहना है कि किसान अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं. सरकार ने ही संवाद का रास्ता छोड़ दिया है. यह आंदोलन लंबा चलेगा और किसानों को बलिदान देना पड़ेगा. मुजफ्फरनगर की यह महापंचायत धर्मयुद्ध की महापंचायत है. किसान और मजदूरों के हितों की रक्षा के लिए यह महापंचायत मील का पत्थर साबित होगी. महापंचायत में मोर्चा रणनीति की घोषणा करेगा.
किसान महापंचायत को लेकर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. ड्रोन कैमरे के साथ-साथ जगह-जगह पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा रहे हैं. इसके अलावा, दूसरे राज्यों से आने वाले किसानों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए जगह-जगह कैंप भी बनाए गए हैं. एडीएम प्रशासन अमित सिंह के मुताबिक, जिले में भी सभी मुख्यमार्गों पर पुलिस बल की तैनाती रहेगी. कहीं कोई अप्रिय घटना न हो, इस पर पुलिस और प्रशासन की सीधी नजर रहेगी. शांति के साथ महापंचायत हो, प्रशासन का यही प्रयास रहेगा.
Posted by : Achyut Kumar