प्रयागराज जनपद में किसान को जिंदा जला दिया गया. सोरांव थाना क्षेत्र के तेजूपुर गांव में 50 वर्षीय किसान को जिंदा जलाकर मारने की सनसनीखेज घटना सामने आयी है. घरवालों ने गांव के ही चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. वारदात के पीछे जमीन का विवाद बताया जा रहा है. हत्या की वारदात को शुक्रवार की रात अंजाम दिया गया.
तेजूपुर गांव निवासी हरिश्चंद्र शर्मा खेती करते थे. गांव में ही उसे पट्टे की जमीन मिली थी. उसी जमीन पर पुआल रखा हुआ था. वहीं पर हरिश्चंद्र शुक्रवार रात सो रहा था. इसी दौरान पुआल में आ लग गयी. आग की चपेट में आने से हरिश्चंद्र की जलकर मौत हो गयी. शनिवार सुबह परिवार वाले और कुछ ग्रामीण वहां पहुंचे तो जला हुआ पुआल देखकर परेशान हो गए. उनकी नजर लाश पर पड़ी तो हतप्रभ रह गये. स्वजनों ने हत्या का आरोप लगाया तो खलबली मच गयी.
सूचना मिलते ही सीओ, इंस्पेक्टर समेत कई थाने की फोर्स मौके पर पहुंच गयी. नाराज लोगों को किसी तरह समझाते हुए शव को कब्जे में पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया गया. स्वजनों ने आरोप लगाया कि पट्टे की जमीन को लेकर गांव के ही कुछ लोगों से विवाद चल रहा था. वह लोग जमीन पर कब्जा करना चाहते थे, जिसका विरोध हो रहा था. इसी के चलते हरिश्चंद्र को जिंदा जलाकर मार डाला गया.
सीओ सोरांव अमिता सिंह का कहना है कि घरवालों ने गांव के आजाद, रमेश समेत चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. दो युवकों को पकड़कर पूछताछ की जा रही है. घटना के पीछे जमीन का विवाद बताया गया है, जिसकी जांच चल रही है.
Posted by: Thakur Shaktilochan