Kanpur Encounter : चौबेपुर थाना में 10 नए सिपाहियों की तैनाती, पुराने सभी पुलिसकर्मियों की हो रही जांच…
कानपुर में हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे व उसके सहयोगियों के द्वारा मारे गए 8 पुलिसकर्मियों मामले में चौबेपुर थाना में मंगलवार को 10 नए पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.बता दें कि कानपुर मुठभेड़ मामले में कल चौबेपुर थाना के दो दारोगा और एक सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया था.
कानपुर में हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे व उसके सहयोगियों के द्वारा मारे गए 8 पुलिसकर्मियों मामले में चौबेपुर थाना में मंगलवार को 10 नए पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.बता दें कि कानपुर मुठभेड़ मामले में कल चौबेपुर थाना के दो दारोगा और एक सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया था.
Also Read: नेपाल ने भारत को दी तटबंध तोड़ने की धमकी, बिहार में बाढ़ का बढ़ा खतरा, हो सकता है भारी नुकसान…
विकास दुबे के सहयोगी ने किया था ये खुलासा…
रविवार को पुलिस ने विकास दुबे के सहयोगी दयाशंकर अग्निहोत्री को पकड़ा था.जिसने इस बात का खुलासा किया कि विकास दुबे को छापेमारी की भनक पहले ही लग चुकी थी.उसे थाने से इस बात की सूचना फोन पर दी गई थी. जिसके बाद उसने वारदात को अंजाम देने की सारी तैयारी की थी. और इस घटना को आसानी से अंजाम दिया.
पुलिस लाइन से चौबेपुर थाना में 10 नए सिपाहियों की तैनाती
पुलिस द्वारा जांच के क्रम में जब कॉल डिटेल को खंगाला गया तो इस बात का खुलासा हुआ कि कुछ पुलिसकर्मी अपराधी विकास दुबे के संपर्क में थे.जिसके बाद उन्हें निलंबित किया गया.अब चौबेपुर थाना में 10 नए सिपाहियों की तैनाती की गई है. जिन्हें पुलिस लाइन से चौबेपुर थाना में अब तैनाती मिली है. कानपुर आइजी के अनुसार चौबेपुर थाना के सभी पुलिसकर्मियों को जांच के दायरे में रखा गया है.कानपुर मुठभेड़ मामले में इन सबों की भूमिका की जांच हो रही है.
10 Constables transferred to Chaubepur police station. As per IGP Kanpur Mohit Agarwal, all personnel of the police station are under scope of investigation in connection with #KanpurEncounter pic.twitter.com/LSyIJWdQ35
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 7, 2020
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya