UP Chunav 2022: चंदौली जिले की सकलडीहा विधानसभा सीट पर 2017 के विधानसभा चुनाव में कुल 63.70 प्रतिशत वोट पड़े. इस चुनाव में समाजवादी पार्टी से प्रभुनारायण यादव ने भारतीय जनता पार्टी के सूर्यमुनि तिवारी को 14969 वोटों के अंतर से हराया था. 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने एक बार फिर सूर्यमुनि तिवारी को उम्मीदवार बनाया है, जबकि सपा ने वर्तमान विधायक प्रभुनारायण यादव को फिर से चुनावी मैदान में उतारा है.
सकलडीहा विधानसभा सीट 2012 में परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई. यहां से पहले विधानसभा चुनाव में माफिया बृजेश सिंह के भतीजे सुशील सिंह ने बतौर निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की. 2017 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी से प्रभुनारायण यादव ने भारतीय जनता पार्टी के सूर्यमुनि तिवारी को 14969 वोटों के अंतर से हराया था.
2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने एक बार फिर सूर्यमुनि तिवारी को उम्मीदवार बनाया है, जबकि सपा विधायक प्रभुनारायण यादव को फिर से चुनावी मैदान में उतारा है.कांग्रेस ने देवेंद्र प्रताप सिंह पर दांव खेला है.
Also Read: UP Election Result 2022: मतगणना से पहले डीएम ने तय की प्रत्याशियों की अधिकार सीमा, जारी की गाइडलाइन
सकलडीहा से मौजूदा विधायक समाजवादी पार्टी से प्रभुनारायण यादव हैं. सकलडीहा में आखिरी चरण के तहत 7 मार्च को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. 10 मार्च को मतगणना होगी.
-
कुल मतदाता : 3,22,474
-
पुरुष : 1,75,758
-
महिला : 1,46,016
-
यादव- 80 हजार
-
दलित- 60 हजार
-
क्षत्रिय- 50 हजार
-
राजभर- 47 हजार
-
ब्राह्मण- 35 हजार
-
वैश्य- 25 हजार
-
अन्य
-
रोजगार के लिए बढ़ता पलायन
-
सिंचाई और पेयजल की समस्याएं हैं
-
गंदगी, पानी, सीवर जाम की समस्याएं हैं.
-
जर्जर सड़कों के निर्माण की कोई सुनवाई नहीं है