UP Election 2022: गोरखपुर की कैंपियरगंज विधानसभा सीट पर BJP का दबदबा, 2022 के चुनाव में बदलेंगे समीकरण?
गोरखपुर जिले की कैंपियरगंज विधानसभा सीट पर 2017 के विधानसभा चुनाव में 59.5 वोट पड़े. इस चुनाव में बीजेपी से फतेह बहादुर ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के चिंता यादव को 32854 वोटों के अंतर से हराया था
UP Election 2022: गोरखपुर जिले की कैंपियरगंज विधानसभा सीट पर 2017 के विधानसभा चुनाव में 59.5 वोट पड़े. इस चुनाव में बीजेपी से फतेह बहादुर ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के चिंता यादव को 32854 वोटों के अंतर से हराया था. 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने फतेह बहादुर सिंह पर फिर से भरोसा जताया है, जबकि सपा ने काजल निषाद, बसपा ने चंद्रप्रकाश निषाद और कांग्रेस ने सुरेंद्र निषाद को चुनावी मैदान में उतारा है.
कैंपियरगंज विधानसभा सीट का सियासी इतिहास
गोरखपुर जिले की कैंपियरगंज विधानसभा सीट 2008 के परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई हैं. इस सीट पर 2012 के चुनाव में एनसीपी प्रत्याशी फतेह बहादुर ने सपा प्रत्याशी चिंता यादव को 8,958 वोट के अंतर से हराया था. 2017 के विधानसभा चुनाव में फतेह बहादुर ने बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा और इस चुनाव में भी उन्होंने कांग्रेस में शामिल हुए चिंता यादव को 32,854 वोट के अंतर से हराया था.
कैंपियरगंज से मौजूदा विधायक
कैंपियरगंज से मौजूदा विधायक फतेह बहादुर सिंह हैं, जिन्हें बीजेपी ने एक बार फिर कैंपियरगंज विधानसभा से चुनावी मैदान में उतारा है. सीट पर 3 मार्च को मतदान होना है, और 10 मार्च को मतगणना होगी.
कैंपियरगंज में कुल मतदाता
-
कुल मतदाता- 3 लाख 40 हजार मतदाता
-
परूष मतदाता- 1 लाख 90 हजार पुरूष
-
महिला मतदाता- 1 लाख 50 हजार
कैंपियरगंज में जातिगत मतदाता (अनुमानित)
कैंपियरगंज विधानसभा में सबसे अधिक संख्या ठाकुर मतदाताओं की है. यहां ओबीसी और ब्राह्मण मतदाताओं भी निर्णायक भूमिका में हैं.
कैंपियरगंज जनता के चुनावी मुद्दे
-
रोजगार के लिए बढ़ता पलायन
-
सिंचाई और पेयजल की समस्याएं हैं
-
गंदगी, पानी, सीवर जाम की समस्याएं हैं.
-
जर्जर सड़कों के निर्माण की कोई सुनवाई नहीं है