15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lakhimpur Kasta Assembly Chunav: क्या विधानसभा चुनाव के रण में साइकिल की रफ्तार से मुरझाएगा कमल?

Lakhimpur Kasta Assembly Chunav साल 2017 में कस्ता विधानसभा क्षेत्र में कुल 298955 मतदाता थे. कुल वैध मतों की संख्या 209987 थी. भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सौरभ सिंह इस सीट से जीते और विधायक बने. उन्हें कुल 92824 वोट मिले.

Lakhimpur Kasta Assembly Chunav 2022: कसता (सुरक्षित) विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश के खीरी जिले में आती है. यहां साल 2017 में भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की थी. इस बार कसता (सुरक्षित) विधानसभा सीट के परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होंगे, यह जनता को तय करना है. कसता विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र उत्तर प्रदेश विधानसभा भारत के 403 निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. यह लखीमपुर जिले का एक हिस्सा है और धौरहरा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के पांच विधानसभा क्षेत्रों में से एक है. इस विधानसभा क्षेत्र में पहला चुनाव 2012 में परिसीमन आदेश 2008 पारित होने के बाद हुआ था और 2008 में निर्वाचन क्षेत्र का गठन किया गया था. निर्वाचन क्षेत्र को पहचान संख्या 143 सौंपी गई है.

राजनीतिक इतिहास

साल 2017 में कस्ता विधानसभा क्षेत्र में कुल 298955 मतदाता थे. कुल वैध मतों की संख्या 209987 थी. भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सौरभ सिंह इस सीट से जीते और विधायक बने. उन्हें कुल 92824 वोट मिले. समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुनील कुमार लाला कुल 68551 मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहे. वह 24273 मतों से हार गए. 2012 में, कस्ता विधानसभा क्षेत्र में कुल 291914 मतदाता थे. कुल वैध मतों की संख्या 195511 थी. समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुनील कुमार लाला इस सीट से जीते और विधायक बने. उन्हें कुल 88548 वोट मिले. बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार सौरभ सिंह सोनू कुल 61677 मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहे. उन्हें 26871 मतों से हार का सामना करना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें