Lalitpur Assembly Seat: ललितपुर विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में आती है. 2017 में ललितपुर में कुल 49.38 फीसदी मतदान हुआ था. इस चुनाव में बीजेपी से रामरतन कुशवाहा ने समाजवादी पार्टी के ज्योति सिंह को 68255 वोटों के अंतर से हराया था. इस सीट पर दलित और कुशवाहा वोटरों की बहुलता है. दोनों मतदाताओं का जिस तरफ झुकाव होता है उस प्रत्याशी का जितना लगभग तय माना जाता है.
बड़ी बात यह है कि ललितपुर सदर सीट पर समाजवादी पार्टी अभी तक अपना खाता नहीं खोल सकी है. ललितपुर विधानसभा सीट के लिए मतदान रविवार, 20 फरवरी 2022 के दिन होगा. 10 मार्च को मतगणना होगी.
-
1996 चुनाव में भाजपा के अरविंद कुमार जैन ने जीत दर्ज की थी
-
2002 चुनाव में कांग्रेस के बीरेंद्र सिंह बूंद भगतराज विधायक चुने गए
-
2007 चुनाव में बसपा के इंजीनियर नाथू राम कुशवाहा ने जीत हासिल की थी
-
2012 चुनाव में बसपा के रमेश प्रसाद कुशवाहा ललितपुर के लिए विधायक चुने गए
-
2017 चुनाव में भाजपा से रामरतन कुशवाहा ने जीत दर्ज की थी.
Also Read: UP Election: चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मियों को नहीं सताएगा कोरोना का डर, प्रशासन बांटेगा आयुष रक्षा किट
-
कुल मतदाता- 390258
-
पुरुष मतदाता- 207402
-
महिला मतदाता- 182856
-
अहिरवार मतदाता- 57 हजार
-
कुशवाहा- 62 हजार
-
वंशकार- 20 हजार
-
हरिजन- 20 हजार
-
अन्य
ललितपुर में जनता की समस्याएं बहुत हैं, लेकिन नेता सिर्फ चुनावी सीजन में ही सुनने आते हैं. लोग जर्जर सड़कों से परेशान हैं लेकिन, कोई सुनने वाला नहीं है. रोजगार की कमी के चलते युवाओं का पलायन मेट्रो सिटी की ओर बढ़ने लगा है.